उत्तरप्रदेश
सहारनपुर/स्वराज टुडे:कहते हैं प्यार अंधा होता है,लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में यह प्यार कभी-कभी भारी मजाक भी बन जाता है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक गांव में कुछ ऐसा ही हुआ है,जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और साथ ही दूल्हे के लिए अफसोस भी करेंगे। एक युवक को इंस्टाग्राम पर एक युवती से ‘चैट’करते-करते प्यार हो गया।क
इंस्टाग्राम युवती की मुहोब्बत में मिला बड़ा धोखा
प्यार इतना परवान चढ़ा कि बात शादी तक पहुँच गई।2 दिसंबर की तारीख तय हुई, हल्दी लगी,घर में ढोल-नगाड़े बजे। दूल्हा शेरवानी पहनकर,सेहरा सजाकर बारात लेकर निकला। लेकिन उसे क्या पता था कि आगे उसका ‘पोपट’ होने वाला है। बारात स्टेशन पहुंची और’कहानी ’खत्म’। यह पूरा मामला सहारनपुर जिले के बड़गांव इलाके का है। लड़का पक्ष पूरी तैयारी के साथ बरेली के लिए बारात लेकर निकला था।
प्लान यह था कि ट्रेन पकड़नी है। लेकिन जैसे ही बारात देवबंद रेलवे स्टेशन पहुंची, कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया। खुशी-खुशी दूल्हे ने अपनी होने वाली ’इंस्टा-दुल्हन’ को फोन किया कि “हम आ गए हैं, ट्रेन पकड़ने वाले हैं। लेकिन उधर से कोई प्यार भरी बातें नहीं हुई, बल्कि उस युवती ने फोन काट दिया । दूल्हे ने फिर फोन लगाया, तो पता चला फोन ’स्विच ऑफ’ है। दूल्हे को लगा नेटवर्क की दिक्कत होगी।
बाराती इंतज़ार करते रहे, एक घंटा बीता, दो घंटे बीते… लेकिन दुल्हन का फोन ऑन नहीं हुआ। अंत में जब एहसास हुआ कि धोखा हो चुका है, तो सजे-धजे दूल्हे को भरी महफ़िल के साथ आधे रास्ते से ही बारात वापस घर मोड़नी पड़ी।
’ब्रेजा’ कार का सपना भी टूटा
इस धोखे में एक और दर्दनाक (और थोड़ा मजाकिया) पहलू भी है। खबर है कि इंस्टाग्राम वाली दुल्हन ने दूल्हे राजा को’दहेज में कार’देने का भी वादा किया था।बेचारा दूल्हा इसी उम्मीद में कुछ दिन पहले अपने दोस्तों को लेकर सहारनपुर के कार शोरूम भी गया था। वहां उसने एक चमचमाती’ब्रेजा’कारपसंद भी कर ली थी। लेकिन अफसोस!
न दुल्हन मिली,न कार मिली और न ही फेरे हो पाए।पूरे इलाके में चर्चाग्राम प्रधान ने भी इस घटना की पुष्टि की है। अब गांव में हर जुबान पर इसी शादी के चर्चे हैं। लोग कह रहे हैं कि बिना मिले और बिना पूरी जांच-पड़ताल किए सोशल मीडिया के प्यार पर इतना भरोसा करना दूल्हे को महंगा पड़ गया। जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब सन्नाटा और कानाफूसी है।
यह भी पढ़ें:;मुरैना के सरकारी स्कूल में शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, रंगरलियां करते पकड़े गए टीचर और रसोइया
यह भी पढ़ें:;बुर्का पहनकर काॅलेज आई छात्राएं, तो भगवा गमछा डालकर पहुंच गए लड़के, मच गया बवाल
यह भी पढ़ें:;सावधान! आपके घर तक पहुँच रहा नकली प्रोडक्ट, हैंडवॉश-टूथपेस्ट-हार्पिक, डेटॉल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

Editor in Chief






