दरोगा अंकित ने कार में किरण से कई बार बनाए संबंध, फिर खेत में ले जाकर कर दी हत्या, पढ़िए अवैध संबंध के अंत की खौफनाक कहानी

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
महोबा/स्वराज टुडे: अवैध संबंध का अंजाम अक्सर खौफनाक होता है. इस मामले में भी महोबा की किरण को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

किरण की अपने पति CRPF जवान विनोद सिंह से ऐसी ठनी की मामला पुलिस तक पहुंच गया. पति को सबक सिखाने के लिए वो थाने के चक्कर लगाने लगी और वहीं उसकी आंखें दरोगा अंकित यादव से लड़ गईं. फिर यहां से एक नई प्रेम कहानी शुरू हुई.

पति से दूरी तो प्रेमी को बनाया हमदर्द

किरण को लगा कि चलो पति न सही, अंकित यादव तो मिला. यही है उसका पर्फेक्ट मैच. पर किरण को नहीं पता था कि अंकित का ये साथ उसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएगा. खेत में किरण की बॉडी जब न्यूड पड़ी मिली तो दरोगा अंकित यादव की कातिल कहानी सामने आई. ये प्रेमी ऐसा साइको किलर की तरह सामने आया है कि किरण को मारने से पहले इसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आइए आपको हमीरपुर में हुए किरण हत्याकांड की सनसनीखेज कहानी को परत दर परत खोलकर बताते हैं.

ये है पूरी कहानी

महोबा के कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली किरण देवी की शादी CRPF जवान विनोद सिंह से हुई थी. शादी के बाद किरण और विनोद के बीच सब कुछ सही नहीं रहा. दोनों के बीच झगड़े होने लगे. फिर एक दिन किरण ने पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इस केस की जांच कबरई थाने में तैनात दारोगा अंकित यादव ने की. यहीं से किरण दारोगा अंकित के संपर्क में आई. अफसोस अब यह है कि इस मुलाकात का अंत किरण की हत्या पर आकर हुआ. पुलिस ने दारोगा अंकित को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें :  मीडिया का बदलता चेहरा: गिग वर्कर पत्रकारिता का उदय और लोकतंत्र पर संभावित खतरे

किरण चाहती थी अंकित से दूसरी शादी

जब किरण दारोगा अंकित के संपर्क में आई तो गोरी और आकर्षक नयन नक्स वाली किरण की खूबसूरती देखकर दरोगा अंकित भी फिसल गया . लिहाजा दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. किरण और अंकित के बीच दो साल तक अवैध संबंध रहे. आरोपी दरोगा  अंकित ने बताया कि किरण उससे प्यार करने लग गई थी और उससे शादी करना चाहती थी.  उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. शुरू में अंकित ने किरण की शादी वाली बात को टाला. मगर वो नहीं मानी. यहीं से अंकित ने किरण को रास्ते से हटाने का प्लान बना दिया.

जानिए क्या हुआ था 12 नवंबर की रात

12 नवंबर को अंकित ने अपने किसी परिचित से कार मांगी. कार में घुमाने के लिए उसने किरण को बुलाया. किरण भी खुशी-खुशी अंकित के साथ घूमने के लिए चल दी. इस बीच कार में अंकित ने कई बार किरण संग यौन संबंध बनाए. जानकारी मिली है कि अंकित ने सेक्सवर्धक गोलियां खाकर किरण संग संबंध बनाए थे. इसी दौरान दोनों के बीच शादी को लेकर फिर लड़ाई शुरू हो गयी. विवाद ज्यादा बढ़ा तो खेत में ले जाकर अंकित ने किरण की हत्या कर दी.

अपराध को छिपाने अंकित ने चली ये चाल

हत्या के बाद वह अंकित को नग्न अवस्था में खेत में फेंककर फरार हो गया, ताकि पहचान न हो सके और मामला रेप-हत्या लगे. मगर कानून के हाथ लंबे होते हैं, शायद ये बात अंकित भी जानता होगा. महिला की पहचान के बाद पुलिस सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी तक पहुंच गई. जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार, हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, दोनों के बीच हुई मोबाइल चैट्स और कॉल रिकॉर्ड भी बरामद किए हैं. इन ठोस सबूतों के आधार पर आरोपी आरोपी अंकित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :  मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपियों से 14 नग मोटरसाइकिल और 06 नग SECL के रोलर जब्त

अवैध संबंध नहीं है कोई अपराध लेकिन…

सुप्रीम कोर्ट ने “अवैध संबंध” को कानूनी रूप से अपराध नहीं माना है, इसलिए इसकी ना जाँच होती है और ना कोई कार्रवाई।” भी नहीं  लेकिन यह अभी भी कई व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं का कारण बन सकता है ।

पहले, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 497 के तहत, शादी के बाद किसी अन्य व्यक्ति से यौन संबंध बनाना एक अपराध था, जिसके लिए पाँच साल तक की सज़ा और/या जुर्माना हो सकता था। यह कानून पुरुषों पर अधिक लागू होता था। लेकिन 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने इस धारा को रद्द कर दिया और कहा कि विवाहबाह्य संबंध रखना अब कोई अपराध नहीं है। इसका मतलब है कि अब इस आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।

“अवैध” का अर्थ है जो कानून के विरुद्ध हो। चूँकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवाहबाह्य संबंध रखना अब कानून के विरुद्ध नहीं है, इसलिए अब इसे आपराधिक रूप से “अवैध” नहीं माना जाता । लेकिन इसका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव भी समाज मे देखने को मिल रहा है। विवाहबाह्य संबंध के कारण व्यक्तिगत अथवा सामाजिक समस्याएं सामने आ रही है। ये परिवार के विघटन का कारण भी बन रहा है। सबसे दुःखद पहलू ये हैं कि इन्हीं संबंधों के कारण आज जघन्य अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है ।

यह भी पढ़ें: 10 रु वाली चिप्स की पैकेट बनी 4 साल के मासूम की मौत की वजह, इसकी अनदेखी हुई तो किसी भी बच्चे के साथ हो सकता है ऐसा दर्दनाक हादसा

यह भी पढ़ें :  बालको ने मनाया वर्ल्ड क्वालिटी वीक, गुणवत्ता के नवाचार को दिया बढ़ावा

यह भी पढ़ें: SIR फॉर्म भरते समय साइबर ठगी से सतर्क रहें,सुरक्षित रहें…..मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की छत्तीसगढ़ के नागरिकों को OTP धोखाधड़ी से बचने की अपील

यह भी पढ़ें: मंदिर में सांप देते थे आशीर्वाद, पुजारी ने बना रखा था नाग लोक, जुटती थी श्रद्धालुओं की भीड़, तभी पहुंच गई वन विभाग की टीम, फिर जो हुआ …..

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -