ग्राम रजकम्मा में पिछले 6 दिनों से नहीं है बिजली, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के ग्राम रजकम्मा में बिजली संकट का आरोप लगा ग्रामीणों ने बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। चक्काजाम के चलते आमजन, बस यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

IMG 20250711 WA0011

ग्रामीणों का आरोप लगाते हुए कहना है कि बीते 6 दिनों से ग्राम में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। गर्मी के मौसम में बिना बिजली के रहना बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन किसी ने न तो फोन उठाया और न ही मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया। विभागीय लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से चक्काजाम का फैसला लिया।

IMG 20250711 WA0012

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में विद्युत विभाग पर मनमानी का आरोप लगा नाराज़गी जताई और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। पुलिस की समझाइश के बाद भी ग्रामीण चक्काजाम समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।

IMG 20250711 WA0013

घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद न तो विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल की गई, जिससे ग्रामीणों में और अधिक रोष देखने को मिला। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो वे जिले के कलेक्टर कार्यालय तक आंदोलन ले जाएंगे। चक्काजाम की वजह से बस, ट्रक और अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। यात्रियों ने बताया कि वे अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे, जिससे उन्हें नौकरी और जरूरी कामों में परेशानी हो रही है। कई स्कूल और कॉलेज के छात्र भी फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, घात लगाए बदमाशों ने सिर में मारी गोली, 7 साल पहले बेटे का भी हुआ था मर्डर

यह भी पढ़ें: युक्तियुक्तकरण के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन, कोरबा में भी सौंपा गया ज्ञापन

यह भी पढ़ें: अपने 4 बच्चों को नदी में फेंकने वाली महिला को मिली फांसी की सजा, प्रेमी कहने पर उठाया था खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें: थाने में हुई पिटाई से आहत युवक ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों को बताया आत्महत्या के लिए जिम्मेदार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -