प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारिता की कठिनाईयों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को बताया लोकतंत्र के सजग प्रहरी, पत्रकार भवन के लिए 25 लाख के अनुदान की भी घोषणा

- Advertisement -

उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने पत्रकारों के लिए 25 लाख के भवन तथा 1 लाख के स्वेच्छानुदान राशि की घोषणा की

सारंगढ़-बिलाईगढ़/स्वराज टुडे:  दिनांक 11 जनवरी 2026 को सारंगढ़ के  गुरू घासीदास पुष्प वाटिका में आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकारों की कार्यशाला उप मुख्यमंत्री सह लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

img 20260112 wa0125290607352020614625

इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने जैतखाम की पूजा-अर्चना की कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” से हुआ तथा शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,कार्यक्रम में सोनिया चौहान इंटरनेशनल कराते विजेता, पुलिस निरीक्षक टीकाराम खटकर, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मानित सुनीता यादव एवं प्रियंका गोस्वामी को “सारंग रत्न” सम्मान से नवाजा गया

img 20260112 wa0123114241504303590158
img 20260112 wa01288997978234852803050
image editor output image1662611983 17682234703624996286355529551458

मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पत्रकारों के लिए कार्यशालाएं इसलिए आवश्यक हैं क्योंकि हर पत्रकार को औपचारिक पत्रकारिता पाठ्यक्रम का अवसर नहीं मिल पाता, विशेषकर ऐसे में कार्यशालाओं के माध्यम से आंचलिक पत्रकारों को सीखने का मंच मिलता है, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अत्यंत कठिन परिश्रम की मांग करती है, आज़ादी से पहले से ही हमारा लोकतंत्र सशक्त रहा है, और चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को आम जनता से लेकर राष्ट्रपति से सवाल पूछने का अधिकार प्राप्त है, यह लोकतंत्र की खूबी और ताकत है, श्री साव ने इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारों को समझाते हुए बताया कि सोशल मीडिया में “पहले पोस्ट” की होड़ में एक गलत या अप्रमाणित खबर किसी के वर्षों की प्रतिष्ठा को क्षण भर में समाप्त कर सकती है, इसलिए पहले समाचार की तह तक जाकर, सत्यापित और जिम्मेदार रिपोर्टिंग अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 6 जनवरी 2026 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
screenshot 2026 01 12 18 45 54 68 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817124541003112757934

उप-मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे एक वकील को विभिन्न विषयों का ज्ञान होना आवश्यक होता है, वैसे ही अच्छी पत्रकारिता के लिए प्रशासनिक व्यवस्था, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, मूल्यांकन और सिस्टम की समझ जरूरी है,व्यापक ज्ञान से ही सशक्त और प्रभावी पत्रकारिता संभव है, पत्रकारिता के दौरान आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग स्वाभाविक और जरूरी है,उन्होंने मुंगेली के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र अग्रवाल का स्मरण करते हुए कहा कि धमकी भरे पत्र और संघर्ष ही सच्चे पत्रकार के असली “पदक” होते हैं, जीवन के अंतिम क्षण तक सत्य के लिए डटे रहना ही पत्रकार की पहचान है। अपने वक्तव्य के दौरान उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने पत्रकारों के लिए 25 लाख के भवन तथा 1 लाख की स्वेच्छानुदान राशि की घोषणा की

screenshot 2026 01 12 18 43 29 52 99c04817c0de5652397fc8b56c3b38176918349488961687907

इस अवसर पर आयोजक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रताप परिहार, उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने उप मुख्यमंत्री से पत्रकार सुरक्षा कानून को सशक्त बनाकर प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की।

img 20260112 wa01084497994095390591851
img 20260112 wa01007644544686201565845
img 20260112 wa01278708265598990853759
image editor output image 1942485126 17682238467174250556426853370680

कार्यक्रम में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, सीईओ इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, सत्ताधारी दल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही, अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व विधायक केराबाई मनहर,अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू, जिलाध्यक्ष सारंगढ़ नरेश चौहान व समस्त कार्यकारणी व सदस्य, जिलाध्यक्ष कोरबा अरूण कुमार साण्डे,विशेषर साहू,धनेश देवांगन ,नकुल पटेल,देव राजपूत,अरूण त्रिपाठी , रमेश दुबे रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, जांजगीर-चांपा, शक्ति, धरमजयगढ़, अंबिकापुर सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: शासकीय महाविद्यालय कोरबा में युवा दिवस पर आत्महत्या रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें :  रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 जनवरी को

यह भी पढ़ें: देर रात खिड़की से घुसा 18 साल का युवक, दुष्कर्म में नाकाम होने पर 34 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ले ली जान

यह भी पढ़ें: ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी, आधी रात साथ में सोई 2 साल की बच्ची का हो गया अपहरण, मचा हड़कंप, बुर्कानशी दो महिलाओं पर संदेह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -