SBI की मेन ब्रांच में महिला से 40 हजार की उठाईगिरी, दो अन्य महिलाओं ने ही वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुईं दोनों संदिग्ध महिलाएं

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: टी.पी. नगर कोरबा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोरबा मुख्य शाखा में सोमवार को एक महिला ग्राहक के साथ बड़ी चालबाजी की वारदात सामने आई। बैंक में मौजूद दो संदिग्ध महिलाओं ने ग्राहक हेमा साहू के पर्स से 40 हजार रुपये चुपचाप पार कर दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

हेमा साहू अपनी धनराशि निकालने के लिए बैंक आई थीं। इस दौरान दो महिलाएं उनके पीछे खड़ी थीं। जैसे ही हेमा लेनदेन में व्यस्त हुईं, दोनों ने उनके पर्स से नकदी निकाल ली और तेजी से बैंक से बाहर निकल गईं।

https://www.facebook.com/share/v/1ZhVMWyrqm/

पीड़ित हेमा साहू ने बताया कि जब उन्होंने इस घटना की जानकारी बैंक प्रबंधन को दी, तो उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और उन्हें सीधे पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा गया। इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने बैंक परिसर में सुरक्षा और सतर्कता की कमी को उजागर कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे बैंक में लेनदेन के दौरान अपने पर्स और कीमती सामान को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाले पीयूष बंसल ने कैसे बनाई खरबों की Lenskart? अब आ रहा है IPO

यह भी पढ़ें: अल्लाह हू अकबर नहीं बोला तो कांवड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कट्टरपंथियों पर हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

यह भी पढ़ें: “जिंदा रहते नहीं मिला न्याय, मरने के बाद तो मिलेगा”….युवती ने थाने में खाया जहर, मचा हड़कंप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -