Featuredदेश

नग्न हालत में संदूक से निकला महिला का प्रेमी, गुस्साए पति ने बरसाए लाठी-डंडे, उतर गया आशिकी का भूत !

उत्तरप्रदेश
आगरा/स्वराज टुडे: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और आशिकी का भूत उतार दिया. बताया जा रहा है कि आगरा में एक शादीशुदा महिला से मिलने उसका प्रेमी घर में घुसा था.

कमरे से आवाज आने पर घरवालों को शक हुआ. जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो महिला ने अपने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया.

संदूक के अंदर छिपा था महिला का प्रेमी

वहीं जब घरवालों ने उसे पूरे कमरे में खोजा, तो वह कहीं नहीं दिखा. तभी महिला के पति की नजर संदूक पर पड़ी. उसने देखा कि संदूक की एक कुंडी अंदर की तरफ थी. जब उन्होंने संदूक खोला तो सब भौंचक्का रह गए. संदूक के अंदर महिला का प्रेमी बिना कपड़ों के छिपा बैठा था. उसे देखते ही परिजन भड़क गए और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं कपड़े पहनाकर उसे घर के बाहर ले गए, जहां सच्चाई जानने के बाद ग्रामीणों ने भी उसको जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया.

सबके सो जाने के बाद महिला ने फोन कर प्रेमी को बुलाया

दरअसल फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला के परिजन रविवार रात घर की छत पर सो रहे थे. इसी बीच रात करीब 11:30 बजे उस महिला ने फोन कर पड़ोसी गांव से अपने प्रेमी को बुला लिया और दोनों एक कमरे में बंद हो गए. इसी बीच महिला का पति किसी काम से छत से नीचे उतरा तो उसने कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनी. जिसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को बुला लिया.

यह भी पढ़ें :  AAP का असली नाम अवैध आमदनी पार्टी, नरेला रैली में गरजे अमित शाह

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बहा तहसील का रहने वाला है. महिला से उसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह अक्सर महिला से उसके पति की गैरहाजिरी में मिलने आता था. मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है. शिकायत पत्र मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 7-सीटर कारें, अपने लिए चुने बेस्ट; 26Km माइलेज और कीमत 8.84 लाख से शुरू

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या, गाड़ी से उतरते ही गोलियों से भूना

यह भी पढ़ें: अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति, टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में किया पैक, पत्नी और प्रेमी भांजा गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button