
छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी के लगभग 21 जिलों में वेतन अप्राप्त हैं, शादी सीजन में कर्मचारियों के जेबें खाली
आम जनता का सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद के वेतन पाने तरस रहें है, जिलों से प्राप्त जानकारी अनुसार- रायगढ़, कोंडागांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बालोद, सूरजपुर, कोरिया, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, मुंगेली, जशपुर, दुर्ग, काँकेर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, गौरेला पेंड्रा मरवाही, राजनांदगांव, बलौदा-बाजार, सक्ति, जांजगीर-चाँपा सहित लगभग 21 जिलों में वेतन अप्राप्त है, जिसके कारण परिवार में शादी-विवाह के सीजन में समस्या हो रही है।
कर्मचारियों ने बताया कि, कुछ कर्मचारियों का लोन इत्यादि भी कटता है, कई कर्मचारियों के वृद्ध माता-पिता को अस्पताल में इलाज कराना पड़ता है, साथ ही इसी कम वेतन से एन.एच.एम. कर्मचारियों को घर का किराया राशन भी देना पड़ता है, इस कम वेतन में भी विलंब से वेतन मिलने पर कर्ज लेकर अपना काम चला रहे हैं।
कर्मचारियों को बहुत समस्या हो रही है, अगर शीघ्र वेतन नहीं मिलता है तो कही काम बंद कर शासन को अपनी समस्या बताने खुद उच्च-कार्यालय जाना न पड़ जाए, जिससे अस्पताल एवं कार्यालय का कार्य प्रभावित होना तय है।
यह भी पढ़ें: नग्न हालत में संदूक से निकला महिला का प्रेमी, गुस्साए पति ने बरसाए लाठी-डंडे, उतर गया आशिकी का भूत !