छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में कोरबा के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। मीना जैन मेमोरियल (एम.जे.एम.) हॉस्पिटल, कोरबा, जो कि शहर का सबसे किफायती एवं भरोसेमंद अस्पताल माना जाता है, वहां जनवरी 2026 में देश के प्रतिष्ठित सुपरस्पेशलिटी डॉक्टरों की विशेष ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को उच्च स्तरीय इलाज, वह भी न्यूनतम खर्च में, कोरबा में ही उपलब्ध कराना है, ताकि मरीजों को रायपुर, नागपुर या बड़े महानगरों की ओर रुख न करना पड़े।
जनवरी 2026 में सुपरस्पेशलिटी डॉक्टरों की प्रस्तावित विज़िट:
🔹 4 जनवरी – डॉ. निखिल जैन (पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ – नवकार हॉस्पिटल)
🔹 7 जनवरी – डॉ. प्रतीक धाबलिया (जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन – रामकृष्ण केयर)
🔹 7 जनवरी – डॉ. चारु शर्मा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट एवं पेट रोग विशेषज्ञ – रामकृष्ण केयर)
🔹 9 जनवरी – डॉ. अमोल पडगांवकर (कैंसर विशेषज्ञ – अपोलो कैंसर सेंटर)
🔹 10 जनवरी – डॉ. राहुल जैन (यूरो सर्जन – अपोलो हॉस्पिटल)
🔹 10 जनवरी – डॉ. अमित जैन (न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन – आई एल एस हॉस्पिटल)
🔹 11 जनवरी – डॉ. महेंद्र सामल (कार्डियोलॉजिस्ट – अपोलो हॉस्पिटल)
🔹 11 जनवरी – डॉ. समर्थ शर्मा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट – इलाईट हॉस्पिटल)
🔹 15 जनवरी – डॉ. नरेश देवांगन (न्यूरो सर्जन – लाइफ केयर)
🔹 16 जनवरी – डॉ. विनय कुमार (किडनी रोग विशेषज्ञ – अपोलो हॉस्पिटल)
24×7 इमरजेंसी, ऑपरेशन डिलीवरी और आधुनिक सुविधाएं
एम.जे.एम. हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं, ऑपरेशन डिलीवरी, आईसीयू एवं आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनका लक्ष्य कोरबा को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं का हब बनाना है।
अपॉइंटमेंट हेतु संपर्क करें:
📞 94791 18941
📍 पता:
एम.जे.एम. हॉस्पिटल,
नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने,
टी.पी. नगर, कोरबा
यह पहल निश्चित रूप से कोरबा व आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया अध्याय साबित होगी।
यह भी पढ़ें::10 साल की मन्नतों के बाद हुआ था बेटा, निगम के दूषित पानी ने ले ली जान, अब तक 9 की मौत
यह भी पढ़ें::काली पूजा में दी गयी बकरे की बलि, 400 लोगों ने खाया मीट, हकीकत सामने आई तो मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें::शर्मनाक: ठंड से रो रहे थे श्वान के पिल्ले, आवाज से परेशान लोगों ने पांच को जिंदा जलाया

Editor in Chief






