Featuredदेश

अनूपपुर जिले में साहू समाज ने मृत्युभोज बंद का लिया संकल्प, तेरहवीं में कराया गया कन्या भोज

मध्यप्रदेश
अनूपपुर/स्वराज टुडे: ग्राम तरसिली के युवा साहू समाज व जिला युवा साहू समाज अनूपपुर ने मृत्युभोज बंद करने का संकल्प लिया है। समाज द्वारा मृत्युभोज (तेरहवीं) के दिन कन्या भोज कराकर मृत्यु भोज बंद करने का बहुत ही सराहनीय एवं प्रेरणा दायक कार्य किया गया हैं।

IMG 20250330 WA0004

ज्ञात हो कि ग्राम – तरशिली में स्वर्गीय अनुज उर्फ दीपक साहू पिता श्री रामकुमार के मृत्यु में तेरहवीं व वर्षीय (एक साथ)के दिन दिनांक :-29 – 03- 2025 को मृत्यु भोज के स्थान पर कन्या भोजन कराकर तेरहवीं व वर्षीय में होने वाले फिजूल खर्चे को बंद कर समाज को एक नई दिशा दी है।

IMG 20250330 085547
Oplus_131072

स्व.अनुज रामकुमार साहू जी एवं तरसिली युवा साहू समाज ,कोतमा, जिला युवा साहू समाज-अनूपपुर द्वारा किया गया।इस ऐतिहासिक अनुकरणीय कार्य से प्रभावित होकर युवा साहू समाज जिला अनूपपुर द्वारा श्री रामकुमार साहू पिता श्री सुखीराम जी को 1100/-नगद देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला युवा साहू समाज द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि जो भी समाज के परिजन अपने घर के किसी की मृत्यु होने पर तेरहवीं के स्थान पर कन्या भोज कराकर ,तेरहवीं जैसे फिजूल खर्ची मृत्यु भोज को बंद करेगा। उसे जिला युवा साहू समाज द्वारा यथाउचित प्रोत्साहित भी किया जाएगा ।

इस निर्णय को धरातल में मूर्त रूप देने के लिए जिला युवा साहू समाज जिला अध्यक्ष श्री कमलेश साहू जी व श्री तारादास साहू का विशेष प्रयास रहा।

यह भी पढ़ें:IPL सट्टा गिरोह का भंडाफोड़; पैसा खपाने खुलवाए 40 बैंक अकाउंट, MP से दिल्ली तक हुई गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें:Indian Navy ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें अप्लाई करने का सही तरीका

यह भी पढ़ें :  मेडिटेशन से दूर होता है एडिक्शन - डॉ. एस. एन. केशरी (सीएमएचओ)

यह भी पढ़ें: पत्नी की प्रेमी से शादी कराने वाला शख्स बोला, “मेरठ हत्याकांड से डर गया था”

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button