कोरबा में हिट एंड रन का कहर: नशे में धुत कार चालक ने रौंदी 3 बाइक व साइकिल, एक बच्ची समेत 5 घायल, भीड़ ने आरोपी कार चालक को जमकर कूटा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: गुरुवार देर रात शहर के व्यस्त वीआईपी रोड पर एक नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार स्विफ्ट कार से तांडव मचाते हुए तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से लापता एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची भी काफी देर तक नहीं मिल रही थी, लेकिन बाद में घटनास्थल के पास एक नाली में घायल अवस्था में मिली, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आरोपी कार चालक CSEB कर्मचारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार CG 12 BE 2806 को चला रहा युवक राहुल यादव, निवासी ढोढ़ीपारा, सीएसईबी कर्मचारी है। हादसे के समय वह पूरी तरह नशे में था और उसका एक हाथ पहले से ही फ्रैक्चर था, जिस पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है।

IMG 20250703 233545 860x481 1

ऐसे हुआ हादसा

गुरुवार की देर रात लगभग 10 बजे राहुल यादव तेज रफ्तार में आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर कार दौड़ा रहा था। पथर्रीपारा में पहले उसने बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर सरस्वती शिशु मंदिर और सीएसईबी डिपो के पास दो और वाहन सवारों को रौंद दिया। एक मोटरसाइकिल को तो वह करीब 150 मीटर तक घसीटता ले गया।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक ठेले के पास लगे खंभे को उखाड़ दिया और एयर बैग खुलने के बाद ही गाड़ी रुकी। हादसे की गूंज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

1005227402 1024x667 1

बच्ची की तलाश के बाद राहत

हादसे में शामिल एक बाइक पर सवार करीब 6 साल की बच्ची कार में फंस गई थी, जो कुछ देर तक लापता रही। गहन तलाशी के बाद वह पास के नाली में घायल अवस्था में मिली, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व पूर्व विधायक कटघोरा पुरषोत्तम कंवर ने हरदीबाजार से अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्था को किये रवाना

भीड़ ने आरोपी को पीटा, पुलिस वाहन भी नहीं बचा

घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी कार चालक राहुल यादव को कार से खींच कर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाकर वाहन में बिठाया, लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि पुलिस वाहन को भी घेर लिया गया और आरोपी को निकालकर फिर पीटा गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित सिविल लाइन थाना लाया गया।

1005227403 1024x948 1

घायलों की हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल लोगों में निहारिका निवासी रजाई-गद्दा विक्रेता, एक यामाहा बाइक चालक (जिसके दोनों पैर कुचले गए) शामिल हैं। बाकी घायलों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामले में लापरवाही, नशे में गाड़ी चलाने और जानलेवा हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप की शानदार जीत, थाईलैंड ओपन के पहले दौर में विश्व की नंबर 37 काओरु को दी शिकस्त

यह भी पढ़ें: युवक-युवती में पहले हुई दोस्ती, फिर होटल में दोनों ने बनाए संबंध, उसके बाद युवती ने लव जिहाद का आरोप लगा दर्ज करा दी एफआईआर

यह भी पढ़ें: एक करोड़ 70 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आराेपित गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -