छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: वनवासी कल्याण आश्रम की रायपुर इकाई वनवासी विकास समिति रायपुर महानगर द्वारा ग्रीष्म कालीन तीर अंदाज़ी व रोप मल्ल-खम्ब प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न जिलों से आये जनजातीय खिलाड़ियो की स्वास्थ्य जाँच के लिए आज शबरी कन्या आश्रम में शिविर लगाया गया। रायपुर के सीएमएचओ कार्यालय के सहयोग आयोजित इस शिविर मे लगभग 82 बालक बालिकाओं की जाँच की गई l
क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुभाष बड़ोले और सह संगठन मंत्री श्री बीरबल जी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।शिविर मे स्वास्थ्य विभाग से विशेषज्ञ डॉ. रितिका जैनिफर करकेट्टा, श्री राजेश साहू श्री मंगल राम उसेंडी नेत्र सहायक अधिकारी, प्रमिला साव स्टाफ नर्स, प्रमोद कु. भतपहरी फर्मसिस्ट श्री गिरधारी लाल विश्वकर्मा लैब तकनीशियन , दंत शल्य चिकित्सक डॉ. अमित बंसल, डॉ सोनल गोयल शासकीय दंत महाविद्यालय, डॉ. कुमार विक्रम साहू शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय,डॉ विजय शांडिल्य श्रीमती संगीता चौबे, श्री दिलीप दास व श्री गोपाल उपस्थित रहे। शिविर मे आँखों की सामान्य दृष्टि जाँच, मुख-दांतो की जांच, कान-नाक-गले की जाँच व शरीर की सामान्य जाँच व रक्त जाँच की गई। इस दौरान डाक्टरों ने बच्चों की उनकी ज़रूरत के अनुसार दवाईयां देकर इलाज भी कियाl

Editor in Chief