छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विगत 3 वर्षो से हिन्दू क्रांति सेना द्वारा सर्वमंगला मंदिर से लगे हसदेव नदी के तट पर हसदेव महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है । इस साल भी हिन्दू क्रांति सेना ने इसे भव्य रूप से मनाने के लिए पिछले दो महीनों से तैयारी शुरू कर दी थी , लेकिन अब इस आयोजन को रदद् कर दिया गया है ।
प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में हिन्दू क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि विवादों को देखते हुए इस बार इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है । हिंदू क्रांति सेना द्वारा पिछले तीन वर्षों से माँ सर्वमंगला मंदिर घाट और सामने स्थित रेत घाट (पुरानी बस्ती छठ घाट, कुदरा घाट) पर देव दीपावली के उपलक्ष्य में हसदेव महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 5 नवंबर को आयोजन की जोर शोर से तैयारी की जा रही थी।
प्रशासन ने प्रारंभ में हिंदू क्रांति सेना को माँ सर्वमंगला मंदिर घाट पर आयोजन की अनुमति दी थी, जबकि नमामि हसदेव समिति को सामने वाले रेत घाट पर अनुमति प्रदान की गई थी। किंतु बाद में दोनों संगठनों को माँ सर्वमंगला मंदिर घाट का आधा-आधा हिस्सा बांटकर अनुमति दी गई।
इसपर हिंदू क्रांति सेना का कहना है कि इतने सीमित क्षेत्र में भव्य महाआरती का आयोजन संभव नहीं है, इसलिए संगठन ने इस वर्ष के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह भी कहा कि लगातार विवादों के कारण अब यह तय नहीं है कि भविष्य में संगठन हसदेव महाआरती या हिंदू नववर्ष पर शोभायात्रा जैसे आयोजनों को जारी रखेगा या नहीं। पदाधिकारियों ने बताया कि इस विषय पर आगे की रणनीति और निर्णय संगठन की बैठक में तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अग्निवीर थल सेना भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन 03 नवंबर से 31 दिसंबर तक
यह भी पढ़ें: महिला टीआई ने पूर्व एसपी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

Editor in Chief























