Google सुन रहा है आपकी हरेक प्राइवेट बातें ! इस सेटिंग को तुरंत करें बंद

- Advertisement -
Spread the love

अक्सर हमें सुनने को यह बात मिलती है कि हमारा फोन हमारी बातें सुन रहा होता है. ज्यादातर एंड्रॉइड यूजर्स के फोन में इस तरह की दिक्कत ज्यादा आती है.

ऐसे में कई ऐसी चीजें होती हैं जो हम जाने-अनजाने में कह देते हैं और हमें इसके बारे में पता तक नहीं होता है. ऐसे में आपके लिए एक बात जानना जरूरी है कि जितने भी एंड्रॉइड फोन गूगल अकाउंट पर काम कर रहे होते हैं वो किसी न किसी तरीके से गूगल से जुड़े हुए ही होते हैं.

जब आप गूगल पर अकाउंट बनाते हैं तो आप जानें-अनजाने में कई सारी परमिशन दे देते हैं जिसकी वजह से आपकी हर छोटी बड़ी जानकारी गूगल के पास पहुंच जाती है. यही वजह है कि कभी कभार आप विज्ञापन भी दिखाई देने लगते हैं.

अपने फोन में तुरंत करें ये सेटिंग

ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आप फोन में जाकर यह चेक करें कि आपने किन-किन चीजों को परमिशन दी हुई है. इससे क्लियर भी हो जाएगा कि आपका फोन आपकी बातें सुनता है या नहीं. इसके लिए आपको नीचे दिेए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

● सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं
● इसके बाद Google की सेटिंग्स पर टैप करें और प्रोफाइल पर जाएं
● प्रोफाइल पर Manage Your Google Account पर टैप करें
● इसके बाद आपको Data & Privacy सेक्शन में जाना होगा
● यहां आपको Web & App Activity का ऑप्शन मिलेगा
● इस पर टैप करने के बाद अगले पेज पर जाएं
● यहां आपको Subsettings में Include Audio and Video activity का ऑप्शन दिखेगा.
● इस पर अगर आपको टिक दिखाई दे तो तुरंत इसे हटा दें और गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट कर लें
● इस सेटिंग से सब होगा आसान

फोन में ये सेटिंग करने के बाद आपके Smartphone के माइक्रोफोन का एक्सेस Google को नहीं मिलेगा. इस सेटिंग को करने के बाद गूगल आपके

Smartphone के Microphone से आई किसी भी आवाज को Record नहीं कर पाएगा. इसके साथ भी कोई भी विज्ञापन ऐसा नहीं होगा, जो आपकी बातों से जुड़ा हो. इसके साथ ही आपकी बातें भी प्राइवेट रहने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: नूंह हादसा: बस ड्राइवर ने जिसे समझा लुटेरा उसी ने बचाई 50 लोगों की जान

यह भी पढ़ें: संजीवनी बूटी से कम नहीं है अर्जुन की छाल, खुल जाती है दिल की सभी बंद नसें

यह भी पढ़ें: पति के रोक-टोक से परेशान पत्नी ने दे दी हत्या की सुपारी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से घायल पति की बच गयी जान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -