छत्तीसगढ़ को पहली 8 लेन सड़क की सौगात, रायपुर-बिलासपुर यात्रा होगी आसान

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ को जल्द ही प्रदेश की पहली 8 लेन सड़क की सौगात मिलने वाली है.रायपुर से बिलासपुर हाईवे को सिमगा तक 8 लेन में चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. सड़क के चौड़ीकरण से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और रायरपुर-बिलासपुर सफर करीब आधा घंटा जल्दी पूरा होगा. इस योजना पर काम तेज हो गया है. इसके लिए डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार कर ली गई है.

करीब 126 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसे 3 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना पर लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम एनएचएआई (National Highways Authority of India) करेगा. योजना के अनुसार रायपुर से सिमगा तक सड़क को 8 लेन में बदला जाएगा, जबकि सिमगा से बिलासपुर तक का हिस्सा 6 लेन का होगा.

सड़क के चौड़ीकरण से लोगों को मिलेगी राहत

8 लेन सड़क बनने से रायपुर और बिलासपुर के बीच यात्रा का समय घटेगा, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार चौड़ीकरण के लिए अगल से भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सड़क के दोनों ओर पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन उपलब्ध है. करीब 126 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का चौड़ीकरण तीन साल में पूरा करने का लक्ष्या तय किया गया है.

रायपुर-बिलासपुर सड़क पर रोजाना 45 हजार वाहनों की आवाजाही

रायपुर-बिलासपुर मार्ग प्रदेश का सबसे व्यस्त सड़क मार्ग माना जाता है. इस सड़क से रोजाना करीब 40 से 45 हाजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या हल्के वाहनों की होती है. लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लंबे समय से इस मार्ग को 8 और 6 लेन में विस्तारित करने की मांग की जा रही थी.

यह भी पढ़ें :  राशिफल 19 दिसंबर 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

रायपुर से बिलासपुर सफर में बचेगा आधे घंटे से ज्यादा का समय

एनएचएआई के मुताबिक इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यातायात का दबाव कम करना और औद्योगिक परिवहन को आसान बनान है. औद्योगिक गतिविधियों और यात्री वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क का विस्तार किया जा रहा है. वर्तमान में इस दूरी को तय करने में लगभग दो घंटे का समय लगता है, लेकिन चौड़ीकरण पूरा होने के बाद यात्रियों को आधे घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पत्थर बनती जा रही 14 साल की लड़की, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

यह भी पढ़ें: संभल में मेरठ की मुस्कान जैसी दरिंदगी; पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के किए कई टुकड़े, फिर अलग-अलग जगह फेंका

यह भी पढ़ें: राजधानी एक्सप्रेस से टकराया हाथियों का झुंड, 8 की मौत; 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -