छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: गढ़ कलेवा चौपाटी, कोरबा में गढ़ कलेवा चौपाटी व्यापारी परिवार संघ द्वारा नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का भव्य, गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरबा नगर की महापौर संजू देवी सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि जिला महामंत्री एवं नगर निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन संघ के संरक्षक के रूप में विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर के व्यापारियों की सुविधाएं एवं मूलभूत आवश्यकताओं का समाधान नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने चौपाटी परिसर का निरीक्षण कर व्यापारी संघ द्वारा बताई गई समस्याओं एवं आवश्यकताओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री एवं नगर निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि गढ़ कलेवा चौपाटी केवल व्यापार का केंद्र नहीं, बल्कि रोजगार, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने संघ के संरक्षक के नाते व्यापारियों को आश्वस्त किया कि चौपाटी की सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे और नगर निगम व प्रशासन के माध्यम से आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा।

समारोह के दौरान संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई गई तथा समाज एवं व्यापारिक हितों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा के साथ सम्मानित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के बीच आपसी सहयोग को सुदृढ़ करना, संगठन को मजबूत बनाना और सामाजिक एकता को और अधिक सशक्त करना रहा।
कार्यक्रम में राज्य सचिव भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जितेंद्र कुमार साहू, संघ अध्यक्ष रवि वर्मा, सह-संरक्षक शैलेश सिंह सोमवंशी, प्रमुख सलाहकार संजय नरडे, उपाध्यक्ष इरफान खान, सचिव वासु, सह-सचिव रथराम राठौर, कोषाध्यक्ष भागवत साहू, सह-कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र जायसवाल एवं देव जी, भाजयुमो नेता संजय मानिकपुरी, मंडल कार्यकारिणी समिति सदस्य नरेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकजन उपस्थित रहे।
समारोह में गढ़ कलेवा चौपाटी के व्यापारी बंधुओं द्वारा मिले स्नेह, सम्मान और अपनत्व के लिए जिला महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: नीट छात्रा हत्याकांड में खुला बड़ा राज, हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Editor in Chief






