एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, अगले महीने परिवार में एक बेटी की होने वाली थी शादी, पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
एटा/स्वराज टुडे: यूपी के एटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है. चारों को बड़ी ही बेरहमी से मारा गया है. ये पूरा मामला एटा के नगरा प्रेमी मोहल्ले से सामने आया है. यहां रहने वाले गंगा सिंह के परिवार के 4 सदस्यों पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें चारों की ही दर्दनाक मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. मगर वह भी नहीं बच पाई.

पूरे परिवार को खत्म करना था मकसद!

बता दें कि मृतकों में 70 साल के गंगा सिंह, उनकी 65 साल की पत्नी श्यामा देवी, दोनों की 23 साल की बेटी ज्योति और दूसरी बेटी रतना शामिल हैं. बताया ये भी जा रहा है कि परिवार में बड़ी बेटी ज्योति का विवाह फरवरी में होने वाला था. दूसरी तरफ परिवार के मुखिया गंगा सिंह कैसर से पीड़ित थे.

बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार का बेटा अपनी मेडिकल की दुकान पर था. इसी वजह से वह इस हमले का शिकार होने से बच गया. हत्यारे ने घर में मौजूद बुजुर्ग और महिलाओं को ही अपना निशाना बनाया. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक का नाती स्कूल से घर वापस लौटा. घर का मंजर देख उसकी चीख निकल गई. तब मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची. पूरे इलाके को पुलिस ने घेराबंदी करके सील कर दिया है. इसी के साथ पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी वीडियो को भी खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन व महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

इस मामले में कयास लगाया जा रहा है कि चार हत्याओं को अंजाम देना किसी एक व्यक्ति के वश की बात नहीं है. यानी हत्यारों की संख्या एक से ज्यादा हो सकती है. पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि इस परिवार से किसी की कोई रंजिश तो नहीं थी या फिर कोई प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला तो नहीं. उम्मीद है बहुत जल्द इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस खुलासा कर देगी.

यह भी पढ़ें: क्षत्रिय राठौर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

यह भी पढ़ें: लश्कर के डिप्टी कमांडर रिज़वान हनीफ का पूरा परिवार जलकर खाक ! पाक में मचा हड़कम्प, अज्ञात हमलावर पर संदेह, जाँच में जुटी सुरक्षा एजेंसियाँ

यह भी पढ़ें: महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप, पीड़ित व्यक्ति ने मानसिक तनाव में दे दी जान, पुरुष अधिकार कार्यकर्ताओं ने महिला के लिए की सख्त कार्रवाई की माँग

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -