Featuredदेश

राजस्थान महामहिम राज्यपाल से मिली फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी

Spread the love

फरीदाबाद/स्वराज टुडे: इतिहास बनता नहीं बनाया जाता है। काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए। नाम ऐसा करो जो सब जान जाए। ऐसी ही एक बेटी के बारे में आपको बता रहे है जिसका नाम लेते ही रिकॉर्ड के साथ साथ इतिहास भी रचा जाता है। हम आपको बता रहे है फरीदाबाद हरियाणा की रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी के बारे में। इस बेटी के नाम पर ना जाने कितने ही रिकॉर्ड हैं इसके साथ ही अनेकों बार अलग और अनोखे कार्यों के लिए याद की जाती हैं। प्रथम बार राजस्थान की पावन धरा पर सृष्टि ने जाते ही ऐसा काम किया कि सब याद करने लगे।

सृष्टि गुलाटी ने की राजस्थान महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंट

यह पहला मौका है जब सृष्टि अपने हरियाणा प्रदेश से बाहर जाकर किसी बड़े पद आसीन व्यक्ति विशेष से मिली। सृष्टि ने राजस्थान महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया साथ ही भगवद्गीता भी दी।

एक कार्यक्रम में भेटवार्ता के दौरान सृष्टि गुलाटी ने राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को  अपने बारे में बताया कि वह क्या कार्य और सेवा करती हैं। सृष्टि समाज सेवा के क्षेत्र में लोगों को रक्तदान करने, डायल 112 नंबर के बारे मे, ट्रैफिक नियमों की जानकारी के बारे में, कपड़े बाटने, गुल्लक पक्षियों के सकोरे, बेबी डायपर ऐसे अनेक नेक सेवा के कार्य भी करती हैं। राज्यपाल हरिभाऊ ने कहा कि इस नन्ही बेटी से मिलकर बहुत ही सुखद अनुभव हुआ। गर्व है ऐसे माता पिता पर जो अपनी बेटी को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा जैसे नेक कार्यों के लिए प्रोत्साहन करते है।

यह भी पढ़ें :  महाकुंभ से पहले जूना अखाड़े का बड़ा फैसला, 13 साल की बच्ची को साध्वी बनाने वाले संत को किया निष्कासित

गौरतलब है कि सृष्टि गुलाटी फरीदाबाद हरियाणा के डी सी माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल में कक्षा 4 की उत्कृष्ट ओर प्रतिभाशाली छात्रा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य और सभी शिक्षक सृष्टि की इस उपलब्धि पर बेहद खुश ओर गदगद नजर आए।राजस्थान महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ को जब सृष्टि गुलाटी के विश्व रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा प्रमाण पत्र 870, 200 अवॉर्ड प्राप्त करने का के बारे में पता चला तो बड़े हैरान ओर खुश हुए। उन्होंने सृष्टि को निकट भविष्य में राजभवन आने का भी न्योता दिया । साथ ही सदा ऐसे ही अच्छे ओर नेक कार्यों को करने के लिए साथ देने का भी आश्वासन दिया। आप हमारे देश का भविष्य है और आगे चलकर आप भी एक दिन बड़े पद पर आसीन होंगे ऐसी मेरी कामना ओर आशीर्वाद है।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज के 22 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट पर लिख गए हैरान कर देने वाली बात

यह भी पढ़ें: यहां 2 घंटे हिंदू नहीं खेलेंगे होली, जारी रहेगी जुमे की नमाज : मुस्लिम मेयर का फरमान

यह भी पढ़ें: मकान मालिक की नाबालिग बेटी को भगा ले गयी किरायदार महिला, पकड़े जाने पर कहा- पति की खुशी के खातिर…!

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button