दुश्मन की हर चाल होगी नाकाम! दिल्ली को मिला ‘सुदर्शन चक्र’, कैसा है ये अभेद्य सुरक्षा कवच

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: देश की राजधानी दिल्ली की आसमान से सुरक्षा अब इतनी अभेद्य होने जा रही है कि दुश्मन का कोई भी ड्रोन, मिसाइल या विमान यहां घुसने की सोच भी नहीं सकता.

केंद्र सरकार ने दिल्ली के अति-संवेदनशील वीआईपी इलाकों (VIP Zones) को सुरक्षित करने के लिए 5,181 करोड़ रुपये के स्वदेशी ‘इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम’ (IADWS) की खरीद को मंजूरी दे दी है. इसे ‘सुदर्शन चक्र’ (Sudarshan Chakra) पहल के तहत तैनात किया जाएगा, जो राजधानी के चारों ओर एक ऐसा सुरक्षा घेरा बनाएगा जिसे भेदना नामुमकिन होगा.

क्या है ‘सुदर्शन चक्र’ सुरक्षा कवच? सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. यह सिस्टम दिल्ली-एनसीआर के ‘VIP-89 जोन’ (जो एक अति-प्रतिबंधित नो-फ्लाई जोन है) के ऊपर 30 किलोमीटर के दायरे में बहुस्तरीय सुरक्षा (Multi-layered protection) प्रदान करेगा.

खतरे को देखते हुए लिया गया फैसला

आज के दौर में ड्रोन, क्रूज मिसाइल और ‘लोएटरिंग म्यूनिशन’ (आत्मघाती ड्रोन) जैसे खतरे बढ़ गए हैं. यह नया सिस्टम कम ऊंचाई पर उड़ने वाले इन खतरों को तुरंत पहचान कर उन्हें हवा में ही नष्ट करने में सक्षम है. यह एक नेटवर्क-आधारित सिस्टम है जो रियल-टाइम में हवाई खतरों से निपटेगा.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले से मिला सबक

इस अभेद्य सुरक्षा कवच को मंजूरी देने के पीछे हालिया भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चुनौतियां भी अहम हैं. गौरतलब है कि मई 2025 में पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च किया था. भारतीय सेना ने एक त्वरित और नपी-तुली कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके (PoK) में 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें :  हिंदू राष्ट्र के लिए संजीवनी बनेगा राम नाम लेखन महायज्ञ: माधवी लता

पाकिस्तान के हमले को नाकाम किया जा चुका है

जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई (Retaliation) की कोशिश की, तो भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया था. 7-8 मई की दरमियानी रात भारतीय बलों ने दुश्मन के हवाई हमलों को हवा में ही मार गिराया था. इसी सफलता को देखते हुए और भविष्य के खतरों को भांपते हुए, सरकार ने दिल्ली की सुरक्षा को ‘सुदर्शन चक्र’ से लैस करने का फैसला किया है.

पीएम मोदी का विजन: 2035 तक पूर्ण सुरक्षा

यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ का हिस्सा है, जिसकी घोषणा उन्होंने इस साल 15 अगस्त को लाल किले से की थी. इस मिशन का लक्ष्य 2035 तक भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों के लिए एक व्यापक सुरक्षा कवच तैयार करना है.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -