थाने में घंटों बैठने के बाद भी पुलिस ने नाबालिग रेप पीड़िता की दर्ज नहीं की F.I.R. ; मायूस होकर घर लौटी और फिर लगा ली फाँसी

- Advertisement -

बिहार
मुजफ्फरपुर/स्वराज टुडे: मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती का एक युवक ने चोरी छिपे अश्लील वीडियो बना लिया था. वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. इस बात से युवती काफी परेशान हो गई थी. सोमवार को वह आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पारु थाना पहुंची थी. करीब 2 घंटे तक उसने थाने में बैठकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी बात नहीं सुनी.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

मामला दर्ज नहीं होने से निराश होकर युवती घर लौट आई और फिर गले में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली. पुलिस कार्रवाई न होने से निराश होकर युवती के आत्महत्या की जानकारी होते ही परिजन और गांव वालों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. गुस्साए गांव वालों पर आगजनी कर जाम कर दिया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनियंत्रित स्थिति को देखते ही कई थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.

SDPO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस ने गुस्साए गांव वालों पर लाठीचार्ज कर मामला को शांत कराया. सूचना मिलते ही मौके पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन भी पहुंच गए थे. उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. साथ ही मृतका की मां के बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

जानें क्या है मामला

मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती को प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी दीपक ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे. वह उसे लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण कर रहा था. सोमवार को आरोपी दीपक युवती को फोन कर सरैया बसैठा बाजार के होटल में चलने का दबाव बना रहा था. जब लोगों की नजर उन दोनों पर  पड़ी तो उन्होंने दोनों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया था.

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी — 24x7 कार्यरत रहेगा 1800-233-1905

पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी बेटी को लेकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाना गए थे. लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया. थक हारकर वे अपनी बेटी को लेकर घर लौट।  इसके बाद उसकी बेटी ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली।

पुलिसकर्मियों की मर गयी इंसानियत

इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है । यहां तानाशाह पुलिस ने एक तो पीड़िता के साथ न्याय नहीं किया ऊपर से गुस्साए ग्रामीणों पर लाठियां बरसाकर उनकी आवाज को कुचलने की कोशिश की । यहां सवाल उठना लाजिमी है कि नाबालिग रेप पीड़िता किसी पुलिसकर्मी या किसी राजनेता की बेटी होती तो भी क्या पुलिसकर्मियों का व्यवहार ऐसा ही रहता ?

यह भी पढ़ें:;दो साल पहले उबलती दाल में गिरकर बड़ी बेटी की हुई थी मौत, अब छोले की कड़ाही में गिरकर दूसरी बच्ची भी चल बसी

यह भी पढ़ें:;अस्पताल में घुस बॉयफ्रेंड ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या, वारदात को देखती रही लोगों की भीड़

यह भी पढ़ें:;ससुरालवालों से तंग आकर नवविवाहिता ने कर ली खुदकुशी, पिता को भेजा बहुत ही मार्मिक संदेश

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -