जीवन को बनाते और बिगाड़ते है शिक्षा, मीडिया व डॉक्टर : डॉ. सिंह; डीपीएस बन चुका है शिक्षा क्षेत्र का सिंबल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिल्ली पब्लिक स्कूल जमनीपाली के रियूनियन में पहुंचे पूर्व प्राचार्य डॉ. बी सिंह ने जोर देकर कहा कि जीवन को बनाने का काम शिक्षा, मीडिया और डॉक्टर करते है और बिगाडऩे के मामले में भी उनकी ही भूमिका होती है। इसलिए जरूरत इस बात की है कि जीवन को अच्छा करने के लिए मीडिया सकारात्मक भूमिका निभाए।
कोरबा में एनटीपीसी की स्थापना के साथ ही शिक्षा को बेहतर तरीके से देने के लिए डीपीएस का पदार्पण हुआ। 1987 से 95 तक अविभाजित मध्यप्रदेश में डीपीएस जमनीपाली के प्राचार्य रहे डॉ. बी सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कई पक्षों पर बातचीत की और कहा कि उन्होंने तब और अब के कोरबा को काफी बदला हुआ देखा। यहां से बहुत कुछ सीखने को मिला।

कोरबा में सेवा देने के बाद मोदी स्कूल सहित कई संस्थाओं में कार्य कर चुके डॉ. बी सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात में उन्होंने काम के दौरान पाया कि यहां के लोग काफी सीधे है और चीजों को बेहतर ढंग से समझते है। कोरबा में कामकाज के दौरान डीपीएस में कोचिंग को लांच किया लेकिन वह उतना सफल नहीं रहा। तब कोरबा के ही एनटीपीसी के इंजीनियर व अन्य सोर्स ने कोचिंग शुरू की जो अब निरंतर जारी है।

उन्होंने बताया कि 1993 में तत्कालीन राज्यपाल शफी कुरैशी के जमनीपाली प्रवास को हमने मंजूर कराया। इस कार्य में तत्कालीन विधायक बनवारीलाल अग्रवाल ने सहयोग किया था। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 3-4 कार्यक्रमों को आयोजित कराने में सफल रहे डॉ. सिंह ने बातचीत के क्रम में कहा कि कोचिंग का बढ़ता होमवर्क चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए सभी जिम्मेदार है। उनका मानना है कि कोरबा के बढ़ते आर्थिक ग्रोथ के कारण भी कोचिंग फैशन का रूप ले रहा है और हर कोई उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ रहा है। डीपीएस के प्राचार्य डॉ. सतीश शर्मा ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर मिलन अग्रवाल और साहिल खेत्रपाल सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  यातयात नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे निजी स्कूली वाहन, भेड़ बकरी की तरह ढो रहे विद्यार्थी, प्रशासन बेखबर

यह भी पढ़ें: ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थे TTE, तभी मौके पर पहुंची GRP ने कहा-अपनी तलाशी दीजिये, फिर हो गया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग पर दर्जन पर युवकों ने किया चाकू से हमला, हिरासत में लिए गए 7 नाबालिग आरोपी, अन्य फरार की तलाश जारी

यह भी पढ़ें: बहन को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर दोनों को फावड़े काटकर नदी किनारे गाड़ दी लाशें, दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -