Featuredकोरबा

कोरबा में 27 अप्रैल को होगा डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह, भाजपा जिला इकाई करेगी गरिमामय आयोजन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन आगामी 27 अप्रैल 2025, रविवार को दोपहर 2:00 बजे से गीतांजलि भवन, पुराना बस स्टैंड, कोरबा में किया जाएगा। यह समारोह संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय की स्थापना एवं शिक्षा के प्रति उनका योगदान आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथि इस प्रकार हैं:

मुख्य वक्ता: माननीय श्री सुशांत शुक्ला जी, विधायक,

अध्यक्षता: माननीय श्री लखन लाल देवांगन जी, श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

विशिष्ट अतिथि: डॉ. पवन सिंह जी, अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा; श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, महापौर, नगर पालिक निगम, कोरबा; माननीय श्री प्रेमचंद पटेल जी, विधायक, कटघोरा;

जिला संयोजक: माननीय श्री पवन गर्ग जी

कार्यक्रम संयोजक: माननीय श्री सरजू अजय जी

निवेदक: श्री मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, कोरबा

इस गरिमामयी समारोह में जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, बुद्धिजीवी, शिक्षक, विद्यार्थी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के विचारों एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता, समानता एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया जाएगा।

भाजपा जिला इकाई ने कोरबा वासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी सहभागिता दर्ज कराकर समारोह को सफल बनाएं एवं बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

यह भी पढ़ें :  प्रेसवार्ता के बीच कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को उठा ले गयी पुलिस, महिला से दुष्कर्म का आरोप

“जय भीम – जय भारत – जय छत्तीसगढ़” के नारे के साथ यह आयोजन सामाजिक समरसता और राष्ट्रनिर्माण का सशक्त संदेश देगा।

यह भी पढ़ें: शादी के मंडप से फरार हुआ दूल्हा, लोकलाज के भय से दुल्हन ने छत से लगा दी छलांग, दुल्हन पक्ष ने बारातियों को बनाया बंधक

यह भी पढ़ें: वाह रीवा पुलिस: बाराती बनकर बारात में खूब नाचे…फिर मौका मिलते ही रेप के आरोपी को धर दबोचा, कई महीनो से पुलिस को दे रहा था चकमा

यह भी पढ़ें: सुहागरात से पहले दूल्हे का अंतिम संस्कार, नई नवेली दुल्हन की चीखों से गूंज उठा घर, पढ़िए दिल दहला देने वाली खबर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button