शर्मनाक: ठंड से रो रहे थे श्वान के पिल्ले, आवाज से परेशान लोगों ने पांच को जिंदा जलाया

- Advertisement -

कोलकाता/स्वराज टुडे: बंगाल के हावड़ा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने मिलकर पांच बेजुबान श्वान के पिल्लों को पेट्रोल छिडक़ कर जिंदा जला दिया। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि वे ठंड से काँपते हुए रो रहे थे। पशु प्रेमियों ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक हावड़ा के जगाछा के हाटपुकुर इलाके में पिछले कुछ दिनों से ठंड से पांच पिल्लों की रोने की आवाज से कुछ लोग तंग आ गए थे। गत रात इन्होंने एक कार से पेट्रोल निकालकर पिल्लों पर छिडक़ दिया तथा आग लगा दी। देखते ही देखते सभी पिल्लों की दर्दनाक मौत हो गई।

सजा देने की मांग

स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए पिल्लों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय निवासी और पशु प्रेमी सम्राट मुखर्जी ने कहा कि ऐसी बर्बर घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को कानून कड़ी सजा दे।

पुलिस ने शुरू की जांच

एक सभ्य समाज में इस तरह की अमानवीय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पशु प्रेमियों के साथ स्थानीय लोगों ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरे पर पुलिस ने मारा छापा, महिलाओं के पथराव के बीच दबोचे गए 32 बदमाश, विदेशी मुद्रा और फर्जी प्रेस कार्ड बरामद

यह भी पढ़ें :  पूर्व विधायक का गोचर पर कब्ज़ा बेनकाब, 6 साल बाद टूटा अवैध पट्टा, राजस्व रिकॉर्ड की सच्चाई आई सामने

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, यूनुस खान का फूंका गया पुतला

यह भी पढ़ें: मंत्री और विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -