डाइट कोरबा द्वारा “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” के अंतर्गत “राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा अभियान” FLNAT में सक्रिय भूमिका

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” “के अंतर्गत “राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा अभियान बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा “23 मार्च 2025 रविवार को संपन्न हुआ ।इसमें डाइट कोरबा के प्राचार्य महोदय श्री राम हरि शराफ के मार्गदर्शन में स्वयं तथा पांचो विकास खंड के प्रभारीयो तथा डाइट के डी. एल. एड. के छात्राध्यापकों द्वारा इस अभियान को सफल बनाने सक्रिय भूमिका निभाया गया। जन जन साक्षर बनाने, “शिक्षा सबके लिए,” प्रचार प्रसार के लिए परीक्षा पूर्व छात्राध्यापकों द्वारा घर घर जाकर जो 15 वर्षे से ऊपर के है जिन्होंने औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं किए है, ऐसे चिन्हांकित शिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र मे जाकर परीक्षा दिलाने जन संपर्क, रैली, पोस्टर ,दीवार लेखन, रंगोली, पीला चावल देकर आमंत्रित करके प्रचार प्रसार किया गया।23 मार्च परीक्षा के दिन डाइट के वॉलेंटियर द्वारा पंजीकृत शिक्षार्थीयो को परीक्षा में बैठाया गया। तथा आबंटित पांचों विकास खंड प्रभारियों द्वारा पाली. कटघोरा .कोरबा.करतला. पोड़ी मॉनिटरिंग द्वारा मॉनिटरिंग प्रपत्र विभिन्न परीक्षा केंद्र में जाकर भरा गया । मॉनिटरिंग प्रपत्र में पंजीकृत शिक्षार्थी ,परीक्षा में शामिल शिक्षार्थी, महिला, पुरुष की संख्या, पेयजल की व्यवस्था ,प्रचार प्रसार की स्थिति, नवाचार, बैनर, पोस्टर ,विशेष परीक्षार्थी ,मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति की जानकारी एकत्रित किया गया।

IMG 20250323 WA0027 IMG 20250323 WA0029

अंत में डाइट प्राचार्य महोदय के द्वारा DCL प्रभारी व्याख्याता श्रीमती पी. प्रधान, सहप्रभारी श्रीमती जे.के.फ्लोरा, श्रीमती आशु गुप्ता ,वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी. के.कौशिक, श्रीमती जी कुमार, श्रीमती आर. आर जाटवर, श्रीमती रिंकू लोध, श्रीमती किरणलता शर्मा को आयोजन को सफल बनाने तथा सक्रिय भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

IMG 20250323 WA0026IMG 20250323 WA0030

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -