नीलकंठ कंपनी में स्थानीय लोगों की भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए 30 प्रदर्शनकारी, इनमें से 5 को भेजा गया जेल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्थानीय बेरोजगारों को नीलकंठ कंपनी में प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग को लेकर आज सुबह छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के कार्यकर्ता बड़े स्तर पर आंदोलन करने पहुंचे। लेकिन आंदोलन शुरू होते ही पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और बसों में भरकर उन्हें कुसमुंडा थाने ले जाया गया।

IMG 20251206 21563231

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सदस्यों ने आरोप लगाया कि नीलकण्ठ कंपनी द्वारा पूर्व में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था, परंतु कंपनी ने न तो पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की और न ही सूचीबद्ध स्थानीय ड्राइवरों को नियुक्त किया। इसके विपरीत, अन्य राज्यों से लगातार ड्राइवर बुलाकर काम कराए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं में गहरा असंतोष है।

बाहर राज्य से आए लोग स्थानीय बेरोजगारों का छीन रहे रोजगार

IMG 20251206 21561194
अन्य राज्यों से बुलाए गए वाहन चालक

आज सुबह निर्धारित कार्यक्रम के तहत संगठन के सदस्य नीलकण्ठ कंपनी का गेट जाम करने पहुँचे थे। आंदोलन को रोकने के लिए पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोकते हुए सभी 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में बैठाया और उन्हें कुसमुंडा थाना ले जाया गया, जहाँ उनसे पूछताछ की गई। इसके उपरांत 5 लोगों को जेल भेज दिया गया और बाकी के 25 लोगों को छोड़ दिया गया।

संगठन ने कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अनुचित और अलोकतांत्रिक है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के संबंध में ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है।

यह भी पढ़ें :  मुअज्जिन मोहम्मद इरफान चला था दारोगा विनोद चौधरी की गर्दन काटने, मामला सामने आते ही पुलिस ने कर दिया सही इलाज

इस घटना की जानकारी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, एसईसीएल प्रबंधन और नीलकण्ठ कंपनी को भेजे गए पत्र में भी दी थी। स्थानीय युवाओं का कहना है कि अब समय आ गया है जब रोजगार को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

फिलहाल इस आंदोलन ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के कान खड़े कर दिए है । किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है। वहीं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य नीलकंठ कंपनी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस के 2 करोड़ के लिए करा दी बेटे की हत्या, वकील दोस्त के साथ मिलकर बनाया ऐसा प्लान, पुलिस का भी चकरा गया सिर

यह भी पढ़ें: होटल के कमरे में युवती की हत्या कर फरार हो गया था प्रेमी, कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार, सामने आई हत्या की ये वजह ….

यह भी पढ़ें: एक शिक्षिका की हत्या की थी सुपारी, गलतफहमी में शूटरों ने दूसरी शिक्षिका को मार दी गोली, पढ़िए पूरी ख़बर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -