छत्तीसगढ़
महासमुंद/स्वराज टुडे: जिले के सरायपाली पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साड़ी की आड़ में नकली नोट छुपाकर ले जा रहा था।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार 18 साल को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि साड़ी के कुछ बंडल सारंगढ़ से रायपुर लेकर जाना है। पिकअप वाहन चालक ने भाड़े के लालच में अज्ञात व्यक्ति की बात मानकर साड़ियों का बंडल लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गया।
इसी दौरान पिकअप वाहन सीजी 13 ए यू 4670 में साड़ी के भीतर रखे पांच पांच सौ के 3 करोड़ 80 लाख रुपए नकली नोट को सरायपाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सरायपाली अग्रसेन चौक के पास पकड़ कर बरामद कर लिया । जिला पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए मामला आरबीआई को भी सौंप दिया है।
Editor in Chief