छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के बाँकीमोंगरा थाना अंतर्गत बाँकी मुख्य मार्ग निवासी एक शख्स अपने घर से लगातार गायब हो रहे नगदी और जेवर से काफी परेशान था । फिर उसने चुपके से अपने घर के कमरों में सीसीटीवी कैमरा फिट करवा लिया । इसके बाद कैमरे के फुटेज की जांच करने पर जो सामने आया उसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई ।
कैमरे में उसकी नौकरानी की करतूतों का भंडाफोड़ हो गया। इसके बाद प्रार्थी ने बांकीमोंगरा थाना में घटना की सूचना दी कि उनके घर पर काम करने वाली महिला द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर से जेवर एवं नगदी उसकी नौकरानी ही पार कर रही थी।
प्रार्थी ने थाना में जानकारी दी कि अब तक घर पर हुई चोरी की घटना में नगद 72500/- एवं जेवर के रूप 1 अंगूठी, कान का 1 जोड़ी झूमका (टाप), 1 जोड़ी पायल, बाजू बंद गायब है।
इस पर पुलिस विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कथित आरोपी महिला से पूछताछ चालू की, तब महिला ने आरोप स्वीकार कर सामान को कथित आरोपी खरीदार जो सोनार दुकान का संचालन का कार्य करते है उनको बेचा है। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर विवेचना की गई और सामान की बरामदगी की गई जिसमें नगद 3600/-, 1 जोड़ी झूमका (टाप), 1 जोड़ी पायल जप्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे निजी स्कूली वाहन, भेड़ बकरी की तरह ढो रहे विद्यार्थी, प्रशासन बेखबर
यह भी पढ़ें: झूठ बोलकर घर से निकला बेटा, प्रयागराज में बन गया संन्यासी; फिर ढूंढते हुए जब मां प्रयागराज पहुंची ….

Editor in Chief






