CAF जवान ने अपने ही साथियों पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग, 2 जवानों की मौत

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
बलरामपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (Chhattisgarh Armed Forces) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से अपने ही साथी जवानों पर फायरिंग कर दी.

आरोपी जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि बलरामपुर जिले के भुताही कैंप में CAF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से दो जवान संदीप पटेल और अंबुज शुक्ला की मौत हो गई. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. जिन्हें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामला सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. झारखंड से लगे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए भुताही गांव में CAF कैंप बनाया गया है. भुताही कैंप में CAF की 11वीं बटालियन तैनात है.

घटना के कारणों का नहीं हो सका खुलासा

घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस पूरी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. गोलियों की आवाज सुनकर बटालियन कैंप में अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जानकारी में घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है. सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि आरक्षक जवान ने गोली क्यों चलाई इसका कारण अज्ञात है. ये सभी जवान सीएएफ 11वीं बटालियन की बी कंपनी के हैं.

यह भी पढ़ें: पत्रकार अर्जुन सिंह राजपूत को मिली अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग के जिलाध्यक्ष की कमान

यह भी पढ़ें: CM की कुर्सी पर ताजपोशी से पहले आतिशी ने कर दिया बड़ा ऐलान, दिल्ली की जनता की हो जाएगी बल्ले-बल्ले..

यह भी पढ़ें: यूपी में महिला दारोगा को ही उठा ले गए बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, पढ़िए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा छेत्र- हितानंद

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: राज्य शासन की महती योजना मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में...

Related News

- Advertisement -