Uncategorized

कोरबा में पुलिस और निगम की संयुक्त कार्यवाही से अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा अंचल के मानिकपुर, मुड़ापार, रामनगर, अमरैयापारा के मुख्य मार्ग पर संचालित कबाड़ दुकान के खिलाफ नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इसके अंतर्गत व्यापारी द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर बेजा कब्जा से मुक्त कराया गया।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कबाड़ व्यवसायियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कबाड़ का व्यवसाय कर रहे व्यक्ति के अवैध अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है।

शहर में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। उन्होंने आगे बताया कि बायपास रोड रामनगर मोड़ से आम रोड तक संचालित कबाड़ दुकान को हटाने के संबंध में सुशासन त्यौहार में शिकायत मिली थी।

इसके आधार पर व्यवसायी को पहले अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उसने कोई कार्यवाही नहीं की और सड़क से लगे सामान को नहीं हटाया। इसके बाद पुलिस और निगम की संयुक्त टीम ने दोबारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें: रेलवे के चीफ इंजीनियर को CBI ने 32 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में आई गुजरात पुलिस, 550 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: राजधानी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 28 अप्रैल को, 283 पदों पर होगी भर्ती, 8वीं से MBA तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button