राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वधान में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क, गेरवाघाट में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही विश्व बंधुत्व दिवस का कार्यक्रम भी किया गया।

IMG 20250824 WA0694 IMG 20250824 WA0691

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में CMHO कोरवा डॉ.एस.एन. केसरी साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा क्षेत्र के पर्यावरण अधिकारी भ्राता परमेन्द्र पाण्डेय, नगर निगम कोरबा के पार्षद नरेन्द्र देवांगन एवं अशोक चावलानी जी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी जी, रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, लिनेस क्लब अध्यक्ष सावित्री सेठी, ममता वासन डिस्ट्रिक्ट सचिव लिनेश क्लब, अंजना सिंह डिस्ट्रिक्ट वाइज प्रेसिडेंट लिनेस क्लब, नीतू अरोरा अध्यक्ष इनर व्हील क्लब, सी.ए अभिषेक अग्रवाल जेसीस क्लब अध्यक्ष, एवं अन्य सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख भी उपस्थित रहे।

IMG 20250824 WA0693 IMG 20250824 WA0692

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इस अभियान द्वारा समाज में निःस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा मिल रहा है। नरेन्द्र देवांगन जी ने कहा कि आज यहाँ उपस्थित होकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है उन्होंने कहा की रक्तदान वास्तव में एक महान सेवा है क्योंकि इसका सीधा सम्बन्ध जीवन बचाने से है। अशोक चावलानी जी ने कहा कि जब हम किसी अज्ञात व्यक्ति को रक्तदान करते है, तो यह मानवता की सबसे ऊँची मिसाल बन जाती है मैं ब्रह्माकुमारी संस्था को हृदय से बधाई देता हूँ कि उन्होंने दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि को इस प्रकार सेवा समर्पण के दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया ।

यह भी पढ़ें :  हुनर का महाकुंभ: कोरबा में 'ईशिका लाइफ फाउंडेशन' के ब्यूटी सेमिनार ने रचा इतिहास, सैकड़ों ब्यूटीशियन सखियों ने भरी आत्मनिर्भरता की उड़ान

IMG 20250825 09004425 IMG 20250825 09000639

समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर लगभग 100 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिको के साथ साथ युवाओं, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बी. के. रुक्मणि दीदी जी ने बताया कि दादी प्रकाशमणि जी का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा और विश्व बंधुत्व की स्थापना के लिए समर्पित रहा। उनके प्रेरणादायी आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए संस्था समय-समय पर समाज हित के ऐसे आयोजन करती रहती है।

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा मानवता की सेवा के इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया साथ ही सभी लोगो ने ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार किया ।

अंत में रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम द्वारा संस्था की कोरबा सेवाकेंद्र की संचालिका बी. के. रुक्मणि दीदी एवं बी.के. बिंदु दीदी जी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्न देकर सम्मानित किया गया |

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -