छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: रायगढ़ जिला के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्र. 06 के बीजेपी पार्षद नंदकुमार यादव (54) की मौके पर ही मौत हो गई। स्टेट हाईवे–200 पर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनका निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना कुशवाबहरी स्थित भागीरथी द्वार के पास हुई। पार्षद यादव अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे कि उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका सिर ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
उधर घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने सुपुर्द मे लेकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाकारीत ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: फिर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटियों ने खोली अपनी माँ की पोल
यह भी पढ़ें: लो जी किरायेदारों की हो गई बल्ले-बल्ले, रेंट पर रहना हुआ और आसान, जानें सरकार का नया नियम







