छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा शहर के पास स्थित एक फार्म हाउस में ट्रिपल मर्डर से पूरा जिला दहल उठा है। बीती रात पुरानी बस्ती निवासी स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर के एक युवक की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। फार्म हाउस मृतक अशरफ मेमन का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और मौके से मिले सुरागों के आधार पर तीन संदिग्धों को देर रात ही हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
इस मामले में पुलिस बहुत जल्द खुलासा कर सकती है। वहीं इस घटना ने पूरे जिले में दहशत पैदा कर दी है ।
यह भी पढ़ें: दिल्ली जा रहे पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारा गया, ले जाए गए देवरिया
यह भी पढ़ें: ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे बम निरोधक दस्ता के जवान सड़क हादसे के हुए शिकार, चार की मौके पर दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: ‘लाखों लोगों ने वंदे मातरम का नारा लगाया, इसलिए हम यहां हैं’….PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Editor in Chief






