मध्यप्रदेश
नौगांव छतरपुर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन के पूर्व शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जो 5 किलोमीटर दूर से विद्यालय आते थे उन्हें साइकिल निशुल्क प्रदान की जा रही है इसी क्रम में बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक नौगांव विद्यालय संस्था प्राचार्य श्री एम पी अहिरवार ने 93 विद्यार्थियों को 7 अगस्त को साइकिल वितरण कराई गई इसमें समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यार्थियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और घर के लिए विदा किया गया । शिक्षक संदीप पाठक ने विद्यार्थियों के साइकिल वितरण समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीपुर संस्था प्रभारी श्रीमती गिरिजेश वर्मा ने बताया कि विद्यालय में 38 विद्यार्थियों को शासन की योजना अनुसार भी पात्र व्यक्तियों को साइकिल वितरण किया गया। समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा विद्यार्थियों को पुष्पमाला पहनकर उनको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए शासन की योजना के प्रति आभार व्यक्त किया ।
शासकीय माध्यमिक शाला शिक्षक डॉक्टर प्रमोद मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि 69 वर्ष की आयु में श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा 18 वर्षों से बुंदेलखंड क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के साथ जीवन समर्पण कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC 17 की शूटिंग, हर्षोल्लास से मनाया गया सिल्वर जुबली एडिशन का जश्न
यह भी पढ़ें: 20 साल छोटे युवक के प्यार में डूब गई महिला, 2 बेटियों को साथ लेकर पहुंच गयी प्रेमी के घर…उसके बाद जो हुआ

Editor in Chief