छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: जनपद पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धंगावन में छत्तीसगढ़ी ऐतिहासिक भोजली त्यौहार पारंपरिक ढंग मनाया गया। इसी कड़ी में भोजली विसर्जन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे सभी माताऐं एवं बहनों ने अपने-अपने घर से भोजली लेकर गांव के शिव मंदिर में एकत्रित होकर कर पूजा अर्चना की फिर भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाल कर पूरा गांव का भ्रमण किया।
इस शोभायात्रा में सोनकर विद्यालय मुंगेली से बच्चे और टीचर भी शामिल हुए । गांव के सरपंच लप्पू पात्रे, उपसरपंच रघुराज सिंह, ऋतुराज सिंह, वीरू, पुष्पेन्द्र, आशीष सिंह सोनकर, स्कूल टीचर , आकाश सिंह, गोपी , श्वेता कपूर ,अर्चना संगीत, भावना शर्मा एवं गांव के वरिष्ठ लोगों ने शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*

Editor in Chief