टाटा वर्कशॉप में कोबरा निकलने से मचा हड़कंप, अविनाश यादव ने किया सफल रेस्क्यू

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज सुबह टाटा वर्कशॉप के वॉशिंग सेंटर के पास करीब ढाई फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई। सांप को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे और तुरंत सहायता के लिए कॉल किया गया।

सूचना मिलते ही Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए पूरी सतर्कता के साथ कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। अविनाश यादव के त्वरित और साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन की सभी ने सराहना की। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और RCRS टीम को धन्यवाद दिया।

अविनाश यादव ने लोगों को यह भी समझाया कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं, सांप को नुकसान न पहुंचाएं और तुरंत विशेषज्ञों से संपर्क करें।

इस घटना से फिर साबित हुआ कि RCRS टीम और विशेष रूप से अविनाश यादव संकट की घड़ी में लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

📞 सांप रेस्क्यू हेल्पलाइन नंबर (RCRS Team):

● 9827917848,  ● 9009996789, ● 7987957958

RCRS टीम द्वारा किए गए इस तरह के निरंतर प्रयास सराहनीय हैं और समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें::पन्नी खोली, थूका और पैक कर दिया खाना….वीडियो वायरल होते ही फूटा लोगों का गुस्सा

यह भी पढ़ें:: कोरबा प्रशासन की नाक तले विभागों की मिलीभगत से खुलेआम चल रहा भ्रष्टाचार का खेल !…..खनिज, वन और पर्यावरण विभाग ने केंद्र सरकार के आदेश को किया तार-तार, तान नदी के किनारे राखड़ पटाई का गंभीर मामला उजागर

यह भी पढ़ें :  गढ़ कलेवा चौपाटी केवल व्यापार नही, रोजगार का केंद्र है- महापौर श्रीमति संजू देवी राजपूत; पार्षद नरेंद्र देवांगन का संकल्प सुंदर और विकसित चौपाटी

यह भी पढ़ें::अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता, लेकिन माता-पिता की परवरिश के आगे भारी पड़ा ‘इश्क’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -