मध्यप्रदेश
हरदा/स्वराज टुडे: टिमरनी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने यातायात पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र मालवीय पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि 16 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे एएसआई मालवीय ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर पगार बढ़ाने का लालच दिया और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित 42 वर्षीय महिला पिछले दो साल से अपने गांव से हरदा आकर झाड़ू-पोछा का काम कर रही है।
वह आरोपित एएसआई मालवीय के अलग-अलग किराए के मकानों में साफ-सफाई का काम करती थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित एएसआइ सुरेंद्र मालवीय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएय) की धारा 69, 351 (3) और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे वह आरोपित के घर पर काम निपटाने के बाद अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान एएसआई मालवीय ने पगार बढ़ाने और अपने घर पर स्थायी तौर पर काम पर रखने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लोक-लाज के डर से पीड़िता ने शुरुआत में घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना प्रभारी आरएस तिवारी ने बताया कि बुधवार रात केस दर्ज किया गया। गुरुवार को महिला का मेडिकल एवं बयान कराए गए।
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। एएसआई मालवीय बुधवार की दोपहर से ही लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: चार्जिंग से हटाते ही फटी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी, धमाके में घर के मुखिया की मौत, पूरा परिवार झुलसा
यह भी पढ़ें: संभल में सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, दोनों हाथ और पैर भी गायब, शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: लव मैरिज के बाद 2 बार दिया तलाक फिर मौलाना और भाई से करवाया हलाला! पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Editor in Chief






