मुंबई/स्वराज टुडे: मुंबई के चार बंगला गुरुद्वारा साहिब ने अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह सूरी और मनिंदर सिंह सूरी के नेतृत्व में पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों—फिरोजपुर, तरन तारन, कपूरथला और अजनाला में मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की। लगभग ₹50 लाख की सहायता सामग्री के साथ गुरुद्वारा समिति ने राहत किट, भोजन, दवाएं, नावें और चारे की आपूर्ति सुनिश्चित की। अजनाला के डुब्बर गांव में 75 एकड़ भूमि पर गेहूं की बुआई का खर्च उठाया गया, जबकि हरार कलां गांव को गोद लेकर 125 एकड़ की खेती के लिए बीज, खाद और डीजल दिया गया।


संकटग्रस्त किसानों की बेटियों की शादियों का खर्च उठाना और नष्ट घरों का पुनर्निर्माण इस सेवा की विशेष झलक है। श्री सूरी ने कहा, “यह केवल राहत नहीं, बल्कि गरिमा और उम्मीद को पुनर्जीवित करने का प्रयास था।” संगत और सेवकों की एकजुटता ने साबित किया कि सेवा जब समर्पण बन जाए, तो हर आपदा छोटी लगने लगती है।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने देखी देश के खतरनाक हत्याकांड की रील, फिर 50 हजार में दे दी सुपारी
यह भी पढ़ें: छठ मनाने घर आए जवान की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या,गोलीकांड से दहला इलाका
यह भी पढ़ें: 95 साल के बुजुर्ग पर ‘दबंगई’ का था आरोप, पेशी पर बुलाया गया तो मजिस्ट्रेट और वकीलों के उड़े होश

Editor in Chief























