पहले से शादीशुदा आरक्षक मुबारिक शेख ने अनिल सोलंकी बनकर हिंदू युवती से शादी की, फिर गर्भवती होने के बाद कराया गर्भपात, सच्चाई सामने आते ही पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
खंडवा/स्वराज टुडे: झाबुआ जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक मुबारिक शेख ने एक हिंदू युवती को लव जिहाद का शिकार बना लिया। पहले से शादीशुदा होने के बावजूद मुबारिक ने अपने मुस्लिम होने की पहचान छुपाते हुए खुद का नाम अनिल सोलंकी बताकर हिंदू युवती से शादी की। उससे लगातार दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर गर्भपात भी करा दिया। मुबारिक को अनिल मान बैठी इस युवती को जब उसकी पहले से ही शादी और दो बच्चे होने का पता चला तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस की शरण में जा पहुंची। वहीं मामला दर्ज होने के बाद मुबारिक अब फरार हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है।

यह है पूरा मामला

पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात मुबारिक शेख से वर्ष 2020 में खंडवा के पुलिस लाइन में हुई थी, जहां वह कार्यरत था। तब मुबारिक ने उसे अपना नाम अनिल सोलंकी बताया था। इसके बाद उससे प्रेम संबंध बनाए और कुछ समय बाद शादी कर ली। पीड़िता का आरोप है कि जब वह ढाई महीने की गर्भवती थी, तब मुबारिक ने उसे दवा देकर गर्भपात करा दिया। वर्तमान में आरक्षक मुबारिक शेख झाबुआ जिले में पदस्थ है ।

पीड़िता ने झाबुआ थाने से लेकर एसपी, आइजी और डीजीपी तक शिकायत की। इंटरनेट के जरिए मुबारिक की पहली शादी का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए हुआ।

पीड़िता ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक महिला की तस्वीर देखी। जब उसने उस महिला से बात की, तो उसने खुद को मुबारिक की पत्नी बताया और यह भी जानकारी दी कि उनके जुड़वां बच्चे हैं।
इस खुलासे के बाद जब पीड़िता ने मुबारिक से पूछा तो उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि तुझसे जो बने कर लेना।

यह भी पढ़ें :  तांत्र‍िक ने मांगा बच्‍चे का कलेजा और खून, चाचा ने 6 साल के भतीजे को मार डाला

बहरहाल, आरोपी मुबारिक शेख फरार चल रहा है । उम्मीद है बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें: पूरे परिवार के साथ टाटा स्टील के सीनियर मैनेजेर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बात

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना पर विजय शाह के बाद जगदीश देवड़ा के भी बिगड़े बोल, बेशर्मों की तरह देश की सेना को अपमानित करने वाले इन मंत्रियों से क्या इस्तीफा लेने वाला कोई नहीं ?

यह भी पढ़ें: AC टिप्स: आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -