भारत में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए शानदार मौके आये हैं. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रेलवे अप्रेंटिस और इंटेलिजेंस ऑफिसर जैसे पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं.
चाहे आप 10वीं पास हों, ग्रेजुएट हों या विशेष डिप्लोमा धारक, आपके लिए सुनहरा मौका है. आइए, इन भर्तियों की विस्तृत जानकारी देखें.
1. MP TET 3: 18,650 शिक्षक पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग में 18,650 शिक्षक पदों की भर्ती की घोषणा की है. इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 8,500 पद शामिल हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में योगदान देंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी:
परीक्षा तिथि: 31 अगस्त 2025 (संभावित)
आवेदन शुरू: 18 जुलाई 2025
योग्यता: 12वीं में 50% अंकों के साथ 2 वर्षीय D.El.Ed या ग्रेजुएशन के साथ B.Ed डिग्री. वैकल्पिक रूप से, 12वीं में 45% अंकों के साथ D.El.Ed या 4 वर्षीय B.El.Ed डिग्री.
आयु सीमा: 21-40 वर्ष (SC/ST/OBC/EWS/PWD को छूट)
आवेदन शुल्क: जनरल के लिए ₹500, SC/ST/OBC/EWS/PWD के लिए ₹250
वेतन: ₹25,300 प्रति माह (महंगाई भत्ता सहित)
आवेदन: esb.mp.gov.in पर करें.
‘यह भर्ती ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है,’ MPESB के एक अधिकारी ने कहा.
2. यूपी ECCE एजुकेटर: 8,800 पदों पर अवसर
उत्तर प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 8,800 ECCE एजुकेटर पदों की भर्ती शुरू की है. ये 11 महीने की संविदा आधारित नौकरियां 75 बाल वाटिकाओं में छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और देखभाल के लिए हैं.
योग्यता: होम साइंस में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या नर्सरी/NTT/CT नर्सरी/DPSE में 2 वर्षीय डिप्लोमा.
आयु सीमा: 18-40 वर्ष (रिजर्व श्रेणी को छूट)
चयन प्रक्रिया: मेरिट आधारित (शैक्षिक प्रदर्शन)
वेतन: ₹10,313 प्रति माह
आवेदन: sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करें, फोटो-सिग्नेचर अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें.
‘यह उन लोगों के लिए शानदार अवसर है जो शिक्षा क्षेत्र में नई शुरुआत करना चाहते हैं,’ एक शिक्षा अधिकारी ने बताया.
3. UPPSC LT ग्रेड शिक्षक: 7,466 स्थायी पद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 7,466 LT ग्रेड शिक्षक पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें 4,860 पुरुष, 2,525 महिला और 81 दिव्यांग पद शामिल हैं.
आवेदन शुरू: 28 जुलाई 2025
योग्यता: B.Ed डिग्री (कुछ विषयों में छूट संभव)
आयु सीमा: 21-40 वर्ष (दिव्यांगों को छूट)
आवेदन शुल्क: जनरल/OBC के लिए ₹125, SC/ST के लिए ₹65, PH के लिए ₹25
वेतन: ₹34,800 प्रति माह (अन्य भत्ते सहित)
चयन: प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा
आवेदन: uppsc.up.nic.in पर करें.
‘यह भर्ती स्कूलों में स्थायी शिक्षकों की कमी को पूरा करेगी,’ UPPSC के एक प्रवक्ता ने कहा.
4. IB ACIO भर्ती: 3,717 पद
गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3,717 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-2 पदों की भर्ती निकाली है.
आवेदन शुरू: 19 जुलाई 2025
योग्यता: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन
आयु सीमा: 18-27 वर्ष (रिजर्व श्रेणी को छूट)
शुल्क: जनरल/OBC/EWS के लिए ₹650, SC/ST/PH के लिए ₹550
वेतन: ₹44,900-1,42,400 प्रति माह
चयन: टियर-1 और टियर-2 परीक्षा
आवेदन: mha.gov.in पर करें.
5. झारखंड: 3,181 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3,181 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों की भर्ती की घोषणा की है. इसमें 3,020 रेगुलर और 161 बैकलॉग पद शामिल हैं.
योग्यता: 10वीं पास, 18 महीने की स्वास्थ्य कार्यकर्ता ट्रेनिंग, और झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
आयु सीमा: 18-40 वर्ष (छूट लागू)
शुल्क: जनरल/OBC/EWS के लिए ₹100, SC/ST के लिए ₹50
वेतन: ₹5,200-20,200 प्रति माह
चयन: लिखित परीक्षा
आवेदन: jssc.jharkhand.gov.in पर करें.
यह भी पढ़ें: स्वरोजगार: इस प्रजाति का बकरी पालन आपको बना देगा करोड़पति, जान लें व्यवसाय का ये तरीका
यह भी पढ़ें: आंखों से दिखने लगा है धुंधला, रोजाना घर पर ही करें ये 5 एक्सरसाइज

Editor in Chief