मुस्लिम युवक-हिंदू युवती के निकाह के बाद भारी तनाव: 3 गांवों की पंचायत ने सुनाया बड़ा फैसला, मीडिया-पुलिस को घुसने तक नहीं दिया

- Advertisement -

हरियाणा
चरखी दादरी/स्वराज टुडे: चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में मुस्लिम युवक व हिंदू युवती द्वारा निकाह करने के मामले में ग्रामीणों में रोष बरकरार है। रविवार को गांव पातुवास में तीन गांवों खेड़ी सनवाल, महराणा और पातुवास के ग्रामीणों की संयुक्त रूप से पंचायत का आयोजन किया गया।

तनाव को देखते हुए गाँव के आसपास पुलिस बल रही तैनात

करीब 4 घंटे तक चली पंचायत में मीडिया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दूर रखा गया। वहीं निर्णय लिया कि तीनों गांव में युवक शाहीद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जाएगा। मामले को देखते हुए गांव के आसपास पुलिस बल तैनात रहा।

हिन्दू युवती से निकाह की जानकारी मिलते ही भड़क उठा हिन्दू समाज

बता दें कि बीते 3 जुलाई को गांव महराणा निवासी करीब 25 वर्षीय शाहीद व गांव की ही हिंदू लड़की प्रीति का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कर लिया था। ग्रामीणों को 6 जुलाई को इसकी सूचना मिली तो इसको लेकर रोष जताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी गई। जिसके बाद से गांव में शाहीद के परिवार के बाहर लगातार पुलिस तैनात है। हालांकि इस मामले में दोनों परिवारों की ओर से अलग-अलग रहने बारे में एफिडेविट भी दिया गया। बावजूद इसके तीन गांवों की पंचायत द्वारा फैसले लिए गए हैं।

युवक के परिवार को सामाजिक बहिष्कार

गांव महराणा में हुई पंचायत की अध्यक्षता कपूर सिंह ने की और संचालन अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा द्वारा करवाया गया। अठगामा खाप संयोजक धर्मपाल महराणा व पंचायत प्रतिनिधि मीर सिंह ने बहिष्कार की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लड़की से निकाह करने वाला शाहीद गांव में नहीं आएगा। तीनों गांव में लड़का शाहीद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जाएगा। लड़का-लड़की के बीच निकाह या शादी का रिश्ता खत्म कर दिया गया है। बताया कि दोनों बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है और इस संबंध में एफिडेविट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  कोरबा प्रशासन की नाक तले विभागों की मिलीभगत से खुलेआम चल रहा भ्रष्टाचार का खेल !.....खनिज, वन और पर्यावरण विभाग ने केंद्र सरकार के आदेश को किया तार-तार, तान नदी के किनारे राखड़ पटाई का गंभीर मामला उजागर

यह भी पढ़ें: ‘मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो वरना बाहर निकलो’, लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच छिड़ा युद्ध

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की गला रेतकर हत्या, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पुलिस प्रशासन को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

यह भी पढ़ें: सुकमा में झाड़-फूंक के चक्कर में युवती और बैगा दोनों की मौत, नदी में दोनों के शवों की तलाश जारी, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -