Featuredदेश

विदाई के बाद अपनी दुल्हन लेकर लौट रहा था दूल्हा, बीच रास्ते में आग लगने से धधक उठी उनकी कार, फिर जो हुआ…

मध्यप्रदेश
खरगोन/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के खरगौन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक शादी समारोह से लौट रही कार में अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. यह घटना जैतापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के पास खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर हुई.

टायर फटने के बाद आज का गोला बन गयी कार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है, जब एक अर्टिगा कार में अचानक टायर फटने के बाद आग लग गई. कार में सवार लोग अक्षय तृतीया के अवसर पर संपन्न हुई शादी के बाद लोनारा गांव से बमनाला गांव लौट रहे थे. कार जैसे ही गोपालपुरा के पास पहुंची, तेज धमाके के साथ टायर फट गया और फिर कुछ ही क्षणों में कार से धुआं उठने लगा.

कार से फौरन कूदकर दूल्हा दुल्हन और अन्य परिजनों बचाई अपनी जान

दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत कार सड़क किनारे रोकी और सभी ने फुर्ती से बाहर कूदकर जान बचाई. कुछ ही मिनटों में कार में आग भीषण रूप ले चुकी थी. लपटें इतनी भयानक थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था.

विस्फोट के डर से थम गए अनेक वाहनों के पहिये

नेशनल हाईवे पर आवाजाही कर रहे कई वाहन चालकों ने विस्फोट के डर से दो किलोमीटर पहले ही अपने वाहन रोक दिए. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हादसे के समय हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. जैतापुर थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

यह भी पढ़ें :  जिला साहू संघ कोरबा द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन, स्मारिका विमोचन एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

यह भी पढ़ें: मुंगेली ब्लाक अंतर्गत जल जीवन मिशन पूरी तरह फेल, PHE विभाग के कार्यपालन अभियंता की कार्यशैली पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें: बीवी बॉयफ्रेंड संग भागी, आहत पति ने जुड़वा बेटियों को दूध में जहर देकर मारा, फिर खुद लगा ली फांसी

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी झंडा बना 11वीं की छात्रा की मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही हंगामा, स्कूल से निष्कासित

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button