छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला अपनी समृद्ध जैव-विविधता और दुर्लभ वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। यहां कई बार ऐसे जीव देखने को मिलते हैं जिनसे आम लोग चकित रह जाते हैं। इसी कड़ी में कोरबा जिला अंतर्गत बालको क्षेत्र के ग्राम तिलईडाड़ में 12 फीट का विशालकाय किंग कोबरा बंद पड़े सेफ्टिक टैंक में गिरा हुआ था, जिस पर घर वालों की नजर पड़ी। कोबरा को देख लोगो के होश उड़ गए। अचानक इतने बड़े विषधर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग और नोवा नेचर की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी ने मामले की जानकारी कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव को दी। उनके निर्देशानुसार और एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार, जितेंद्र सारथी अपनी टीम के सिद्धांत जैन, राजू बर्मन, नागेश सोनी, अजय देवांगन के साथ तुरंत उस स्थान के लिए कोरबा से रवाना रवाना हुए। ग्राम पहुंचने के पश्चात सबसे पहले ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर किया गया और फिर तय प्रोटोकॉल के तहत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में किंग कोबरा बंद पड़े सेफ्टिक टैंक में पिछले कुछ दिनों से होने की बात कही गई, जिसको धैर्यपूर्वक और सावधानी से काम करते हुए आखिरकार टीम ने किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर थैले में डालने में सफलता प्राप्त की। सफल रेस्क्यू के बाद ग्राम और घर के लोगों ने राहत की सांस ली साथ ही कहा किंग कोबरा हमारे क्षेत्र का धरोहर एवं देव हैं, जिसका संरक्षण करना ज़रूरी हैं।
रेस्क्यू के बाद नियमानुसार पंचनामा तैयार किया गया और फिर किंग कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। इस पूरे अभियान में बालकों वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार, जितेंद्र सारथी, राजेश भारद्वाज, सिद्धांत जैन, राजू बर्मन, नागेश सोनी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: नौकर, ड्राइवर सब करोड़पति…सपा नेता का ऐसा जलवा, चौंक गए DM साहब भी

Editor in Chief






