छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सीडीपीसीएल (CDPCL) के पैनल अधिवक्ता के रूप में पूर्व से सफलतापूर्वक कार्य कर रहे अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ट विधिक कार्य, अनुभव एवं दक्षता को देखते हुए नगर निगम कोरबा की एम.आई.सी. (मेयर-इन-काउंसिल) की बैठक में प्रस्ताव पारित कर नगर निगम कोरबा का पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से अधिवक्ता संघ एवं उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने पुष्पगुच्छ देकर दी शुभकामनाएं

उक्त प्रस्ताव के पश्चात माननीय महापौर, नगर निगम कोरबा द्वारा अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया गया कि वे न्यायालय में नगर निगम कोरबा के पक्ष को पूरी मजबूती, निष्ठा एवं प्रभावशीलता के साथ प्रस्तुत करेंगे तथा निगम के हितों की प्रभावी रक्षा करेंगे।
अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने किया आभार व्यक्त
इस अवसर पर अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने माननीय महापौर, एम.आई.सी. सदस्यों एवं नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप निर्वहन करेंगे।
उनकी नियुक्ति से विधिक क्षेत्र में नगर निगम कोरबा को सशक्त प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कोरबा मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में सुरक्षित नहीं है आपके वाहन, 20 दिन में तीसरी वारदात से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: 1164 करोड़ रुपए के 4 घोटालों में 822 दिन जेल में बंद रही सौम्या, अब 5 वें केस में फिर गिरफ्तार







