भाजपा नेता के वायरल वीडियो में साथ दिखने वाली महिला सामने आई, कहा- वे मेरे भाई समान; दर्ज कराया मुकदमा

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
गोंडा/स्वराज टुडे: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दिखने वाली महिला ने छपिया थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कराया है। साथ ही महिला ने सोशल मीडिया पर बयान भी जारी किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वायरल किया जा रहा है। वीडियो को गलत तरीके से वायरल करके भाजपा जिलाध्यक्ष, जो उसके बड़े भाई समान हैं, उनको बदनाम किया जा रहा है। महिला ने कहा कि वीडियो वायरल होने से उसके सम्मान को ठेस पहुंची है। प्रभारी निरीक्षक संजीव वर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा किया गया है।

महिला ने जारी बयान में कहा, ‘अध्यक्षजी से पारिवारिक संबंध रहे हैं, इसलिए मैंने भरोसा करके उनको कॉल किया। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। पिता तुल्य हैं, मेरे बड़े भाई हैं। मैंने मुकदमा करा दिया है, यदि नहीं माने तो मानहानि का मुकदमा करूंगी और जरूरत पड़ी तो महिला आयोग जाऊंगी’।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी ये सफाई

उधर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप  रात करीब सवा नौ बजे की घटना है। हमको फोन आता है कि अध्यक्ष जी हमारी तबीयत गड़बड़ है, मैं स्टेशन पर हूं। दो-चार घंटे हमें रहने के लिए शरण दे दीजिए। यदि कार्यालय खाली हो तो हमें कार्यालय पर छोड़ दीजिए, आराम कर लें। फिर हम घर चले जाएंगे। वह यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर की रहने वाली हैं। मैंने उसे पिकअप किया और कार्यालय लेकर आया। सीढ़ी चढ़ते समय तीसरे जीने के पास उसे चक्कर सा आया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया, मैंने उसे सहारा दिया। वह पार्टी की हमारी सक्रिय सदस्य है। यदि सहारा देना जुर्म है तो क्या करें। इसमें तो मुझे आपत्तिजनक कुछ नहीं दिख रहा है।

यह भी पढ़ें :  बीमार बच्ची के इलाज के लिए पिता नहीं जुटा सका 20 हजार रुपए, अस्पताल के बाहर गोद में बच्ची ने तोड़ दिया दम, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर

अब पढ़ें महिला का पूरा बयान-

वायरल वीडियो में अमर किशोर कश्यप के साथ दिखने वाली महिला ने कहा, ‘मैं लखनऊ से आ रही थी। रात के करीब साढ़े नौ बज गए थे। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। मेरी तबीयत भी खराब सी लग रही थी। ऐसा लग रहा था कि प्यास लगी है। मतलब दिक्कत महसूस हो रही थी।

हमें कुछ सूझा नहीं, हमने अध्यक्ष जी के पास कॉल किया और कहा कि हमारी तबीयत खराब है और स्टेशन पर फंसे पड़े हुए हैं। प्लीज, कहीं थोड़ी देर रुकने का समय दे दीजिए या हमें हमारे घर भिजवा दीजिए।

अध्यक्ष जी बहुत व्यस्त थे, बोले- दस मिनट रुको मैं आता हूं। अध्यक्ष जी आए और हमें रिसीव किया, तभी उन्हें जरूरी कॉल आ गई तो बोले मैं किसी को छोड़ने जा रहा हूं, अभी आता हूं।

अध्यक्ष जी हमें कार्यालय पर लेकर गए और बोले थोड़ी देर ठहरो, मैं अभी आता हूं और तुम्हें घर भिजवा देता हूं। मैं जा रही थी जैसे ही चौथी सीढ़ी क्रॉस की, मैंने हिल वाली सैंडल पहनी थी, तभी मेरा पैर फिसला और मैंने हाथ पीछे किया तो सरजी पीछे खड़े थे, उन्होंने मुझको थाम लिया। उन्होंने मुझे सहारा दिया, फिसलने से मेरा पैर भी टूट सकता था और भी चोट लग सकती थी’।

जिलाध्यक्ष को दिया गया 7 दिन का समय

up gon 02 bjp district president women aaptijank video viral state bjp notic 7 day jabab 25052025230700 2505f 1748194620 54

बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर यूपी प्रदेश भाजपा भी एक्शन में हैं। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की तरफ से जिला अध्यक्ष को 7 दिन के अंदर मामले का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।  नोटिस में साफ लिखा हुआ है कि अगर  स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ तो पार्टी द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने रुकवाया नाबालिग का विवाह

यह भी पढ़ें: पत्रकार पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, कलमवीरो के अनिश्चित कालीन धरना से पुलिस ने दिखाई सख़्ती

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में वांटेड को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने की पत्थरबाजी और फायरिंग, सिर पर गोली लगने से कांस्टेबल की मौत

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ना होते तो इस लड़के से होती हेमा मालिनी की शादी, बड़ा होकर बना ही-मैन से भी बड़ा स्टार, एक शर्त की वजह से टूट गया शादी का सपना

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -