* रात के अंधेरे में सुनसान इलाका देखकर लूटपाट को दिया जाता था अंजाम
* आरोपियो से नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त*
* अपराध क्रमांक– 525/2025 धारा 310(2) BNS*
*आरोपी का नाम-*
1)दीपक मरावी पिता दिनेश कुमार मरावी उम्र 26 वर्ष
निवासी – 03 नंबर गेट, प्रगतिनगर दर्री, थाना दर्री, जिला कोरबा
कोरबा/स्वराज टुडे: घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 16.08.2025 को रात्रि लगभग 11:40 बजे प्रार्थी चन्द्रभवन यादव अपने दोस्तों दिलबोध यादव एवं सरवन सिंह के साथ स्कूटी (क्रमांक CG 12 BQ 4524) से पेट्रोल लेने पॉलीटेक्निक कॉलेज रूमगड़ा स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था। रास्ते में हवाई पट्टी गुप्ता होटल मोड़ के पास 03 मोटरसायकल में सवार लगभग 07–08 अज्ञात युवकों ने प्रार्थी व उसके साथी को रोककर नगदी व मोबाइल लूट लिया।
वारदात के वक्त सभी ने अपना चेहरा ढंका हुआ था
नकाबपोश 7-8 आरोपियो ने प्रार्थी व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की, जिससे चन्द्रभवन यादव, दिलबोध यादव एवं सरवन सिंह को चोटें आईं। लुटेरों ने प्रार्थी से 1500 रुपये नगद, सरवन सिंह से मोबाइल रेडमी 9 प्राइम व 1200 रुपये नगद, तथा दिलबोध यादव से 3000 रुपये नगद लूट लिया।
घटना मारपीट के दौरान एक हमलावर का चेहरा कपड़ा गिरने से खुला, जिसे पीड़ितों ने पहचान लिया कि वह दीपक मरावी निवासी प्रगतिनगर दर्री का रहने वाला है।
घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगणो को दे प्राप्त दिशा-निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बालकोनगर पुलिस की तीन टीम बनाकर अपराध क्रमांक 525/2025 धारा 310(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपियो की पता तलाश मे आरोपी दीपक मरावी मिला जिसे हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई ।उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों का नाम पता कर पुलिस टीम उनकी पता तलाश मे रवाना हो गयी है।
आरोपी दीपक मरावी से पूछताछ कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक CG 12 BN 8392 तथा 700 रुपये नगद जब्त किया गया।
जल्द गिरफ्तार होंगे अन्य फरार आरोपी- CSP
मामला अपराध अजमानतीय होने से आरोपी दीपक मरावी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ अधिकारीगण व मौके मे पहुँचे नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना बालकोनगर पुलिस निरी• अभिनवकांत सिंह, सह•उप•निरी माखनलाल,अजय,इमरान,आर• कृष्णा, सुजीत,शिव के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे विशेषयोगदान रहा शेष फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है । शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आवागमन के दौरान सतर्कता जरूरी
इस तरह की वारदात से बचने के लिए रात के अंधेरे में सफर करने से बचें । अगर किसी अपरिहार्य कारणों से घर से निकलना पड़े तो अकेले ना निकलें और अंधेरे व सुनसान इलाके में अपना वाहन बिल्कुल ना रोकें । प्रशासन को भी चाहिए कि सुनसान सड़कों पर लाइट की समुचित व्यवस्था करें ताकि ऐसी घटनाओं को टाला जा सके । पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि रात्रि में गस्त के दौरान सुनसान इलाके पर विशेष निगाह रखें ।

Editor in Chief






