गुजरात
अहमदाबाद/स्वराज टुडे:बअखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (ABPSS) के अहमदाबाद शहर अध्यक्ष स्व. सत्येंद्र मिश्रा के असामयिक निधन से पत्रकार जगत में गहरे शोक की लहर है। अत्यंत कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन होने पर, उनकी पवित्र स्मृति में अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित सर्किट हाउस में एक भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।
गरिमामयी उपस्थिति और श्रद्धासुमन
इस शोक सभा में संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
जिग्नेश कालावड़िया (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
जे. पी. जडेजा (राष्ट्रीय सलाहकार)
बाबूलाल चौधरी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य)
मिन्हाज मलिक (प्रदेश संयोजक)
जेणुभा वाघेला (प्रदेश अग्रणी)
महेंद्रभाई पटेल
इसके अलावा, अहमदाबाद शहर के 300 से अधिक पत्रकारों ने उपस्थित होकर स्व. सत्येंद्र मिश्रा को पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी लोगों ने मिश्रा जी के पत्रकारिता के प्रति समर्पण और उनके मृदु स्वभाव को याद करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
परिवार को संगठन का साथ
प्रार्थना सभा में स्व. सत्येंद्र मिश्रा के परिजन भी उपस्थित थे। इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नेतृत्व ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा है।जिग्नेश कालावड़िया (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने कहा-
”सत्येंद्र मिश्रा केवल एक अध्यक्ष नहीं थे, बल्कि पत्रकार सुरक्षा समिति के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके परिवार को भविष्य में हर प्रकार की मदद और सहयोग प्रदान करने का संगठन आश्वासन देता है।”

Editor in Chief




















