मध्यप्रदेश
कटनी/स्वराज टुडे: शराब एक ऐसी चीज़ है जिसकी लत लग जाए तो उससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। दफ्तर हो या घर, समय की कोई सीमा नहीं रह जाती और इंसान कभी भी शराब का सेवन करने लगता है।
ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले से सामने आया है। जहां एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया और बच्चों को पढ़ाने लग गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्राथमिक शाला स्कूल गोइंद्रा का है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शिक्षक नजर आ रहा है। जो स्कूल में मौजूद है और क्लास में बैठे बच्चों को पढ़ाते दिख रहे हैं। वीडियो के शुरूआत में शिक्षक ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘वैसा शिक्षक नहीं हूं मैं जैसा तुम समझ रहे हों।’ जिसके बाद क्लास रूम में कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘मेरे साथ में बच्चे हैं। वीडियो बनाने वाले ने पूछा है कि बच्चों को क्या शिक्षा दे रहे हैं आप? इस सवाल पर शराबी शिक्षक ने कहा कि ‘क्यों पूछ रहे हो’ वीडियो बनाने वाले को ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि ‘तुम्हारे जैसे कई आते जाते हैं..इतना भी शराबी नहीं हूं मैं।’
देखें वीडियो में और क्या कहा
https://www.facebook.com/share/v/1Bxtmr3jtL/

Editor in Chief




















