छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री रूप सिंह मंडावी जी का कोरबा प्रवास के दौरान विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ में किया गया भव्य स्वागत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 29/1/2025 को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ( राज्य मंत्री) श्री रूप सिंह मंडावी जी का आगमन कोरबा जिला प्रवास के दौरान विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में आगमन हुआ। इस अवसर पर शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज श्री बी एस पैंकरा श्री राम खैरवार श्री प्रवीण पालिया, शुश्री सुनीता सिरका, श्री सेवक राम मरावी सहित सर्व आदिवासी समाज के सभी समाज प्रमुखों, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अभियंताओं, एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

IMG 20260129 WA0047 IMG 20260129 WA0046

माननीय अतिथि के द्वारा शक्तिपीठ में विराजमान सभी देवी देवताओं का पुरखा शक्तियों का गोंडी रीति नीति के तहत भूमका, पुजारी के द्वारा विधि विधान से सेवा पूजा किया एवं कराया गया उपरोक्त अवसर पर सम्माननीय अध्यक्ष के द्वारा परिसर में विराजमान सभी समाज के देवी देवताओं का पूजा अर्चन कर राज्य के सुख शांति समृद्धि की कामना की गई।

IMG 20260129 WA0044

तत्पश्चात शक्तिपीठ के सभागार में पुनः स्वागत समारोह आयोजित की गई एवं शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान के द्वारा रायपुर से पधारे अतिथियों का एवं समाज प्रमुखों का पुष्प गुच्छ देकर एवम माल्यार्पण कर सम्मान किया गया सभी सम्मानित प्रमुखों द्वारा माननीय अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

IMG 20260129 182431

उसके उपरांत शक्तिपीठ के संरक्षक ने सभागार में अपनी बात रखते हुए शक्तिपीठ के संबंध एवं उसके उद्देश्यों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी एवं शक्तिपीठ के द्वारा चलाएं जा रहा है कामों की जानकारी दी साथ में शक्तिपीठ बनाने के मूल आधार के बारे में भी उन्होंने अपनी बात रखी एवं आदिवासियों के वर्तमान समस्याओं से भी अवगत कराया एवं भार्या समाज के जाति प्रमाण पत्र बनने पर आ रही कठिनाइयों के संबंध में भी अपनी बात रखी एवं भविष्य में बेहतर अधोसंरचना की निर्माण के संबंध में भी अवगत कराया और भविष्य में बेहतर को और बेहतर बनाने की दिशा में अपनी बात रखी।

यह भी पढ़ें :  देशभक्ति के रंग में रंगा परमेश्वर पब्लिक स्कूल, राजा धर्मेंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण

IMG 20260129 WA0042

अल्प समय के प्रवास के दौरान पधारे माननीय रूप सिंह मांडवी जी अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने भी अपनी उद्बोधन में कहा मैं विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ आकर धन्य हो गया यहां पर चला जा रहे हैं कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में पुनः समय लेकर विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा आने का भी आश्वासन दिया और उन्होंने कहा जो भी संविधान सम्मत आपकी बातें एवं मांगे चाहे वह सीएसईबी के अभियंताओं का पदोन्नति का मामला हो जो आप लोगों के माध्यम से मुझ तक आई है, स्वाभाविक है मैं ईमानदारी पूर्वक जो अपने स्तर का है उसे तत्काल क्रियान्वयन करूंगा एवं जो बातें संविधान सम्मत होकर उच्च सदन की है उन बातों को राज्य सरकार के समक्ष उच्च सदन में भी रखकर उसे पूर्ण कराने की पूरी कोशिश आयोग एवं सरकार के द्वारा की जाएगी पूरे कार्यक्रम के संचालन शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज ने किया अंत में श्री सेवक राम मरावी जी के द्वारा अपनी बात रखते हुए माननीय अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर अल्प समय में ही बड़े संख्या में समाज प्रमुखों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अभियंता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: थाना उरगा पुलिस द्वारा विद्युत केबल चोरी के संगठित गिरोह का किया पर्दाफाश, मुख्य आरोपी सहित 06 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये का माल भी जब्त

यह भी पढ़ें: एक और बड़ा विमान हादसा: सांसद समेत सभी 15 लोगों की दर्दनाक मौत, कल डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन भी हुआ था क्रैश

यह भी पढ़ें :  हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से आयोजित हुआ 77वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

यह भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से बढ़ रहा लिव-इन का कल्चर, रिश्ता टूटते ही दर्ज हो रही एफआईआर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने युवक की सजा रद्द करते हुए की टिप्पणी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -