‘मुझे भाई और पापा से जान का खतरा.’, कोर्ट में लव मैरिज करने के बाद होम गार्ड महिला सिपाही ने एसपी से मांगी सुरक्षा

- Advertisement -

बिहार
जमुई/स्वराज टुडे: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह के बाद एक लड़की ने अपने जीवन और ससुराल पक्ष की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मदद मांगी है. हरिहरपुर गांव की खुशबू कुमारी ने जिला प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

खुशबू कुमारी ने क्या बताया?

खुशबू कुमारी ने बताया कि वह बालिग हैं और 24 जनवरी 2026 को वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में सनोज कुमार यादव से हिंदू रीति-रिवाज से प्रेम विवाह किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विवाह पूरी तरह स्वेच्छा से और बिना किसी दबाव या दहेज के हुआ है. विवाह के सभी कानूनी दस्तावेज भी मौजूद हैं.

परिवार से धमकियां, जान का खतरा

युवती के अनुसार, उसके पिता और भाई उनके प्रेम विवाह से नाराज हैं. दोनों लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे खुशबू को अपने जीवन और पति की सुरक्षा को लेकर चिंता है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति उन्हें किसी अप्रिय घटना का शिकार बना सकती है.

ससुराल पक्ष की भी सुरक्षा की मांग

खुशबू कुमारी स्वयं गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड) की सिपाही हैं. उनका मुख्यालय आरक्षी केंद्र जमुई में है. इसके बावजूद उन्हें प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी. ससुराल पक्ष ने भी तत्काल सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस ने दी सुरक्षा का आश्वासन

इस मामले के सामने आने के बाद जमुई पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं. जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने पीड़िता को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि युवती और उसके ससुराल पक्ष को कोई खतरा न हो.

यह भी पढ़ें :  बार-बार दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

यह भी पढ़ें: लड़की के विवाद में दिनदहाड़े कत्ल, समझौता कराने गए व्यवसायी को गोलियों से भूना

यह भी पढ़ें: बेटी 50 तक नहीं लिख पाई गिनती, तो पिता ने पीट-पीटकर मार डाला, ड्यूटी से लौटी मां तो लगी चीखने-चिल्लाने

यह भी पढ़ें: जीवित बेटी का पिता ने कर दिया श्राद्ध, मृत्यु भोज में गाँववाले भी हुए शामिल, जानिए आखिर पिता ने क्यों उठाया ऐसा कदम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -