उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी की हत्या का पुलिस ने नसनीखेज खुलासा किया है. बीते 13 जनवरी को पारा थाने में किशोरी के अपहरण की एफआईआर दर्ज हुई थी.
किशोरी के थे दो प्रेमी, लेकिन नहीं पता था कि दोनों प्रेमी आपस में दोस्त हैं
इलाके के अंशू गौतम उर्फ लकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. लकी से पुलिस ने जब सख़्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस को लकी ने बताया कि उसने ही 13 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी की हत्या की थी. किशोरी के लकी के साथ प्रेम संबंध थे. लकी के एक दोस्त आशिक यादव से भी किशोरी के प्रेम संबंध थे. लकी और आशिक दोस्त हैं ये किशोरी को पता नहीं था.
हत्या करने के बाद घूमने चले गए नैनीताल
किशोरी के इस डबल अफेयर से दोनों दोस्त अपमानित महसूस कर रहे थे. आरोपियों ने साज़िश के तहत 13 जनवरी को किशोरी को मिलने के लिए बुलाया था. सफारी गाड़ी में गला दबाकर किशोरी की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर शव रख दिया था. शव के ऊपर से ट्रेन गुजरने तक आरोपी वहीं खड़े रहे. धड़ से सिर अलग हो जाने के बाद सभी आरोपी फरार हुए थे. सिर और धड़ को आरोपियों ने अलग अलग फेंक दिया था. हत्या के बाद सभी आरोपी घूमने नैनीताल गए थे.
पुलिस ने सभी आरोपितों को किया गिरफ्तार
सिर और धड़ जोड़कर पुलिस ने शव की शिनाख्त की थी. हत्याकांड का खुलासा करने के बाद पारा पुलिस ने मुख्य आरोपी अंशु गौतम उर्फ लकी , आशिक यादव समेत रिशु यादव , वैभव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जिस सफारी गाड़ी में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, उसे भी बरामद कर लिया है. मोबाइल भी रिकवर हो गया है. किशोरी के मोबाईल की कॉल डिटेल से हुआ हत्याकांड का खुलासा.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी पर स्कूल में शिक्षिका का हो रहा था इंतजार, तभी आई खुदकुशी की खबर, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: पहले डॉक्टर को 2 टुकड़ों में काटा, फिर पेट्रोल-पुआल से जलाया… बिहार में दिल दहला देने वाला मर्डर

Editor in Chief


















