कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में लिए गए 5 युवतियां और 3 युवक, लंबे समय से मिल रही थी देह व्यापार की शिकायत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कथित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। मोहल्लेवासियों की लिखित शिकायत के आधार पर की गई छापेमारी में एक मकान से 5 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए।

मौके से मकान मालकिन सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में रहने वाली सुरती पटेल के मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां आए दिन बाहरी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा था। बताया गया कि मोहल्लेवासियों द्वारा कई बार इसका विरोध किया गया, लेकिन आरोप है कि मकान मालकिन सुरती पटेल विरोध करने वालों से गाली-गलौज करती और उन्हें धमकाती थी। इससे परेशान होकर वार्डवासियों ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस टीम ने शनिवार को संबंधित मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही घर में मौजूद युवक-युवतियां भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर सभी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने हरदी बाजार निवासी ईश्वर कुमार, नील कुमार यादव, बैगिनडबार निवासी राज दास महंत, मकान मालकिन सुरती पटेल और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। इधर, वार्ड नंबर 36 के पार्षद अजय गोड सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी सिविल लाइन थाना पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पार्षद अजय गोड ने कहा कि लंबे समय से इलाके में चल रही अवैध गतिविधियों के कारण बच्चों और स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और इस नेटव जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग: दीपका में 23 वर्षीय युवती की हत्या से सनसनी, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम की ली जा रही मदद

यह भी पढ़ें:;आत्महत्या करने जा रही विवाहिता को युवक ने रोका, फिर भरोसा जीतकर उसे रेड लाइट एरिया में 25 हजार में बेचा, ऐसे हुआ पूरे गिरोह का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें:;‘एलन मस्क’ बनकर ठग ने मुम्बई की महिला को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी के सपने दिखाकर झटक लिए लाखों रुपए, Amazon गिफ्ट कार्ड से हुई बड़ी ठगी

यह भी पढ़ें:;ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थे TTE, तभी मौके पर पहुंची GRP ने कहा-अपनी तलाशी दीजिये, फिर हो गया बड़ा खुलासा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -